बिना आयु प्रमाण पत्र के ख़ारिज कर दी जाएगी वरिष्ठ नागरिकों की टिकट
9 year ago

यात्रियों की शिकायत पर रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किये आरक्षण के हो रहे दुरूपयोग पर लगाम लगाने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किये हैं जिससे अब यात्रा के दौरान अपनी आयु का प्रमाण न दे पाने वाले को बेटिकट मान कर बिना टिकट सफर करने का जुरमाना वसूल किया जायेगा। लोग अपनी गलत आयु दिखा कर इस नियम का फायदा उठाते आये हैं और पकड़े जाने पर भी जुरमाना देकर बचते आ रहे हैं । इससे रेलवे को नुकसान उठाना पड़ रहा था ।

पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए