9 year ago
हाल ही में हाइड्रोजन बम के परिक्षण से उत्तर कोरिया सुर्ख़ियों में है। अब उत्तर कोरिया ने अपने परिक्षण को लेकर कहा है कि परमाणु परिक्षण का उद्देश्य किसी को उकसाना या खतरा पहुंचना नहीं है। साथ ही उसने एक ऐसी हथियार प्रणाली की योजना रखी है जो पुरे अमेरिका को मिटाने में सक्षम होगी। संवाद समिति का कहना है कि इसका उद्देश्य उत्तर कोरिया को शत्रुओं से प्रतिरक्षा की पूर्ण गारंटी उपलब्ध करना था और उन ताकतों में प्रमुख अमेरिका है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए