9 year ago
पिछले साल दिसंबर में संभावित भारत पाक सीरीज के राजनीतिक कारणों से रद्द होने के बाद इस साल सीरीज के होने की संभावनाओं पर विराम लगते हुए BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इस साल पाकिस्तान के साथ किसी सीरीज की योजना नहीं है। हालाँकि दोनों देश एशिया कप में साथ खेल सकते हैं।साथ ही T-20 वर्ल्ड कप में दोनों देश एक ही समूह में हैं अतः इनके बीच पहला मैच 19 मार्च को खेला जायेगा। इन देशों के बीच अंतिम टेस्ट सीरीज 2007 में खेली गयी थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए