9 year ago
अमेरिकी मैगजीन `फॉर्चून` ने अपने कवर पेज पर अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजस को विष्णु के अवतार में दिखाया है जिसके बाद विवाद पैदा हो गया है। फॉर्चून मैगजीन के जनवरी के इंटरनैशनल एडिशन में ऐमजॉन के भारत में व्यापार बढ़ाने को लेकर एक कवर स्टोरी छापी गई है जिसमें अमेजॉन के सीईओ को विष्णु के अवतार में दिखाया है साथ ही उनके हाथ में कमल को भी प्रदर्शित किया है। जिसके बाद `फॉर्चून` मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ एलन मरी ने माफी मांगी है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए