9 year ago
इस्लामिक स्टेट ने अपने उन आतंकियों को कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से जिंदा जला दिया, जो रमादी शहर में इराकी सुरक्षा बलों के हाथों हारे थे। उत्तरी इराक के एक पूर्व बाशिंदे ने कहा, उन लोगों को एक साथ लाया गया और गोला बनाकर खड़ा किया गया। इसके बाद उनको जलाकर मार दिया गया। मोसुल के कई और निवासियों ने कहा कि हारने वाले आईएस आतंकियों को सजा दी जा रही है और रमादी में लड़कर जान नहीं गंवाने के कारण उनको मौत के घाट उतारा जा रहा है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए