9 year ago
वर्तमान समय में पाकिस्तान की हिरासत में रह रहा आतंकी मसूद अजहर, भारत द्वारा 1999 में आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिद्दीन द्वारा कंधार विमान के अपहरण किये जाने पर यात्रियों की जान बचाने के लिए रिहा किये गए तीन आतंकियों में से एक है। 1994 में पुर्तगाल का फर्जी पासपोर्ट मिलने के आरोप में कश्मीर से गिरफ्तार किए इस आतंकी के 2001 के संसद हमलों में शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही थी। रिहाई की बाद इसने जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए