9 year ago
मंगलवार को जारी किये गए ताजा आंकड़ों देश की ताकत माने जानी वाली युवाओं की संख्या में पिछले सालों में गिरावट दर्ज की गयी है । 0 से 19 साल के वर्ग में मुस्लिम समुदाय की आबादी 47% है वहीं पर हिन्दू समुदाय की आबादी 40% है जो दर्शाता है कि देश में मुस्लिम युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। देश की कुल आबादी का 41% भाग युवा (0 से 19 वर्ष) है। आँकणों के अनुसार देश में हर धर्म के युवाओं की संख्या कम हो रही है और वयस्कों की संख्या बढ़ रही है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए