9 year ago
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने एफ टाइप स्पोर्ट्स कार और एक्स-एफ सिडान के बाद जैगुआर रेंज की एक नयी कार `जैगुआर एक्सई` फ़रवरी को लांच करेगी। कार को पेट्रोल इंजन के दो विकल्पों के साथ पेश किया जायेगा जिनमे एक की ताकत 200 पीएस और दूसरे की 240 पीएस होगी । जैगुआर कारें भारत में ही बनाई जाती हैं जिनकी 23 डीलरों के माध्यम से बिक्री की जाती है । शानदार इंटीरियर वाली इन कारों की क्षमता 1,999 सीसी होगी ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए