9 year ago
पठानकोट हमले में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गयी कार में "एजीएस 25 दिसंबर 2015" लिखी एक पर्ची मिली है जिसने हमले की गुत्थी को और उलझा दिया है। पर्ची में लिखित एजीएस का मतलब अफजल गुरु स्कॉड है और उसमे दर्ज तारीख पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तान का अचानक दौरा किये जाने की तिथि दर्शाती है।इससे पहले भी कई आतंकी हमलों में एजीएस लिखी हुई चिठ्ठियाँ मिल चुकी हैं। बताया जा रहा है की अफजल गुरु की मौत के बाद जैश ने अफजल गुरु स्क्वाड बनाया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए