9 year ago
पिछले साल मोदी सरकार द्वारा लाॅन्च किया गया डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के नतीजे इस साल दिखने को मिल जाएगा। इसी के साथ देश में स्टार्टअप और ई काॅमर्स उघोग में रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़े हैं। कंपनी के मुताबिक, 2016 में रोजगार के बाजार में करीब 12 लाख नई नौकरियां देने वाले क्षेत्रों में आईटी, ई काॅमर्स, टेलिकाॅम, बैंकिग एंड फाइनैंस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और एजुकेशन जैसे क्षेत्र शमिल है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए