भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कैनबरा में होने जा रहा है.
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने इस मुकाबले से पहले भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का अनुमान लगाया है.
पठान ने अपनी टीम में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं, खासकर कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल करना.
पठान का मानना है कि कैनबरा की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, इसलिए टीम को एक अतिरिक्त पेसर और एक ही स्पिनर के साथ उतरना चाहिए.
पठान द्वारा चुनी गई टीम हाल ही में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के काफी करीब है.
हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के कारण उनकी जगह शिवम दूबे को टीम में रखा गया है.
पठान ने कहा कि कैनबरा की परिस्थितियों को देखते हुए, वहां दो स्पिनरों की बजाय एक ही स्पिनर बेहतर रहेगा.
उन्होंने कहा कि कैनबरा की पिच पर तेज गेंदबाजों को सहायता मिलती है. ऐसे में टीम एक स्पिनर कम रख सकती है.
कुलदीप और वरुण में से किसी एक को चुनना हो, तो वे वरुण चक्रवर्ती को मौका देंगे.
पठान ने बताया कि वरुण की मिस्ट्री बॉल्स विपक्षी बल्लेबाजों को चौंका सकती हैं और वह पिच पर बदलावों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं.
पठान ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना है.
उनके मुताबिक, गिल की क्लास और अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी टीम को तेज शुरुआत दिला सकती है.
मिडिल ऑर्डर में उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर रखा है, जबकि उनके बाद तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल और शिवम दूबे को शामिल किया गया है.
यह बल्लेबाजी क्रम लचीला है और कोई भी खिलाड़ी परिस्थिति के हिसाब से ऊपर-नीचे आ सकता है. पठान का मानना है कि यह लचीलापन ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है.
गेंदबाजी में पठान ने स्पिन की बजाय तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है.
उनके अनुसार, भारत का पेस अटैक वर्तमान में दुनिया का बेस्ट अटैक है.
टीम में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया है.
हर्षित ने हाल ही में घरेलू टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि अर्शदीप और बुमराह भारत के मुख्य विकेट-टेकर हैं.
स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती पर होगी, जो अपनी रहस्यमयी गेंदों से रन रोकने के साथ-साथ विकेट भी निकाल सकते हैं.
सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इतने सारे विकल्प होना एक अच्छी सिरदर्दी है.
उन्होंने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ी लचीले हैं और टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से कोई भी अपनी भूमिका बदलने को तैयार रहता है.
सूर्यकुमार ने कहा कि उनके पास तेज गेंदबाज हों या स्पिनर, हर जगह विकल्प मौजूद हैं. अगर किसी मैच में किसी खिलाड़ी को बैठना पड़ता है, तो वह भी समझता है कि टीम के लिए क्या जरूरी है.
उनका मकसद सिर्फ एक है - भारत को जीत दिलाना.
इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
#IrfanPathan unveils a power-packed Team India XI for the 1st T20I showdown against Australia 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 28, 2025
Drop down your playing XI for the 1st T20I 📝#AUSvIND 👉🏻 1st T20I | WED, 29th OCT | 12:30 PM pic.twitter.com/bijkp01dKD
बदलाव का वक्त: राहुल गांधी का बिहार दौरा, नीतीश-BJP सरकार पर तीखा हमला
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग ट्रायल क्यों विफल रहा? IIT कानपुर के निदेशक ने बताई वजह
अहमदाबाद: महिला डॉक्टर ने बीमार बच्ची के पिता को मारा थप्पड़, इलाज करने से भी किया इनकार
दिल्ली में कृत्रिम बारिश का पहला परीक्षण, क्या मिलेगी प्रदूषण से राहत?
बिहार चुनाव: महागठबंधन का तेजस्वी प्रण पत्र जारी, नौकरी से लेकर मुफ्त बिजली तक बड़े वादे!
नकली यमुना का भंडाफोड़: AAP का पीएम मोदी पर तीखा हमला!
रील बनाते युवक ने बचाई बुजुर्ग की जान, ट्रेन से फिसलकर गिरने से बाल-बाल बचे
आपत्तिजनक वीडियो, लिव-इन पार्टनर और हत्या: UPSC छात्र की मौत का चौंकाने वाला सच!
बिहार में युवाओं की दुर्दशा के लिए बीजेपी-जेडीयू गुनहगार: राहुल गांधी का हमला, आंकड़ों से किया वार
लालू के नाम पर ठग रहा बहुरूपिया, RJD नहीं हम हैं असली पार्टी: तेजप्रताप