बिग बॉस 19 में फुसफुसाहट पड़ी भारी, पूरे घर को मिला नॉमिनेशन का दंड!
News Image

बिग बॉस 19 के घर में वीकेंड का वार के बाद एक नया दिन नॉमिनेशन के हंगामे से भरा रहा. बिग बॉस ने खुद मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए लगभग पूरे घर को नॉमिनेशन की आग में झोंक दिया. इसका कारण बने कैप्टन मृदुल तिवारी और फुसफुसाहट करने वाले अभिषेक बजाज और अशनूर कौर.

एपिसोड की शुरुआत शहबाज और मालती की हल्की नोकझोंक से हुई, जिसके बाद फरहाना और तान्या ने अभिषेक बजाज को चिढ़ाना शुरू कर दिया. वे बार-बार पूछ रही थीं कि क्या उनकी कोई एक्स वाइफ है, जिसका जिक्र वो घर में नहीं कर रहे हैं. अभिषेक ने बार-बार इनकार किया, लेकिन बात तब बिगड़ी जब उन्होंने यह बात फुसफुसाकर अशनूर को बताई.

अशनूर कौर ने सीधे तान्या मित्तल से पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं, जिस पर तान्या भड़क गईं और अभिषेक से मजाक न करने की बात कही. डबल एलिमिनेशन के बाद, कुनिका इमोशनल होकर नेहल को याद कर रोती दिखीं और उन्होंने लोगों पर नेहल के जाने का जश्न मनाने का आरोप लगाया. नीलम ने उनका बचाव किया. फरहाना और प्रणित मोरे के बीच हमेशा की तरह बहस हुई, लेकिन असली धमाका अभी बाकी था.

मालती और प्रणित के बातें करते समय, बिग बॉस ने सबको असेंबली रूम में बुलाया और अभिषेक और अशनूर की फुसफुसाहट वाली क्लिप दिखाई. बिग बॉस ने पहले ही मना किया था कि घर में फुसफुसाहट की इजाजत नहीं है.

क्लिप दिखाने के बाद, बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि क्या इस गलती के लिए अभिषेक और अशनूर को नॉमिनेट करना चाहिए. सभी सदस्य उन्हें गलत बता रहे थे, लेकिन कोई भी फैसला लेने को तैयार नहीं हुआ. अंत में, बिग बॉस ने कैप्टन मृदुल से फैसला लेने को कहा, लेकिन वह भी पीछे हट गए.

कैप्टन मृदुल के फैसला न ले पाने पर बिग बॉस का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अभिषेक, अशनूर और कैप्टन मृदुल को छोड़कर घर के बाकी सभी सदस्यों को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया. असेंबली रूम में सजा के ऐलान के बाद हंगामा मच गया. घरवालों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. कुछ ने मृदुल की कैप्टेंसी पर सवाल उठाए, तो कुछ ने अभिषेक और अशनूर को जिम्मेदार ठहराया.

असेंबली रूम से बाहर निकलते ही फरहाना से लेकर नीलम तक, सभी कंटेस्टेंट्स ने अभिषेक और अशनूर पर हमला बोल दिया. अशनूर ने तो माफी भी मांगी, लेकिन अभिषेक ने इनकार कर दिया. गौरव खन्ना ने भी अशनूर को फटकार लगाई. नॉमिनेशन की इस बड़ी सजा ने घर का माहौल पूरी तरह से गर्म कर दिया है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ITC होटल्स शेयर: तिमाही नतीजों से ब्रोकरेज गदगद! खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

Story 1

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम घोषित, बावुमा की वापसी!

Story 1

6565 रन, 3 ऑरेंज कैप, 4 शतक: आईपीएल के अमर रिकॉर्डधारी

Story 1

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज: 35 वर्षीय बावुमा कप्तान, 30 वर्षीय मार्करम उपकप्तान!

Story 1

सिद्धार्थ शुक्ला के नाम पर वोट मांग रहे शहबाज, फैंस बोले- अपने मुंह से नाम मत लेना!

Story 1

पांच साल बाद फिर उड़े विमान! कोलकाता-ग्वांगझू हवाई सेवा बहाल

Story 1

मुस्लिम से शादी करते तो उपराष्ट्रपति नहीं बनते जेडी वेंस: लौरा लूमर का विवादित बयान

Story 1

वनडे में मौका नहीं मिलने के बाद यशस्वी जायसवाल अब इस टीम से खेलेंगे!

Story 1

योगी सरकार पर विवादित टिप्पणी: डॉक्टर सस्पेंड, FIR दर्ज

Story 1

चक्रवात मोंथा का कहर: आंध्र प्रदेश में तबाही की आशंका, PM मोदी ने CM नायडू से की बात