Duster की धमाकेदार वापसी! 26 जनवरी 2026 को होगा अनावरण, धांसू लुक से मचाएगी तहलका
News Image

Renault India ने पुष्टि कर दी है कि नई Duster भारत में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस पर आएगी. यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है, जिसकी वापसी का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था.

नई Duster की लॉन्चिंग भारत में इसकी उत्पादन प्रक्रिया बंद होने के लगभग 4 साल बाद हो रही है. लॉन्च से पहले कंपनी ने SUV का एक टीजर जारी किया है.

नई Duster, Renault की सिस्टर ब्रांड Dacia के तहत पेश किए गए थर्ड-जेनरेशन मॉडल (2023) पर आधारित है. खास बात यह है कि भारत ने सेकंड-जेनरेशन Duster को स्किप किया था और यहां पहली पीढ़ी का मॉडल ही लंबे समय तक बिकता रहा.

भारत आने वाली यह नई Duster मॉड्यूलर CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी होगी, जो कई ग्लोबल Renault, Dacia और Nissan मॉडलों में इस्तेमाल किया जाता है.

सूत्रों के मुताबिक, भारत-विशेष Duster में काफी हद तक लोकलाइजेशन किया गया है ताकि इसकी कीमतें कम रहें. इससे रेनॉ को मिड-साइज SUV सेगमेंट में दोबारा मजबूत स्थिति बनाने में मदद मिलेगी, जहां फिलहाल Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी SUVs का दबदबा है.

टीजर में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि भारतीय बाजार के लिए डस्टर में फ्रंट डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे नई ग्रिल, बंपर डिजाइन और भारतीय पसंद के मुताबिक कुछ कॉस्मेटिक अपडेट. हालांकि, इसका रग्ड और मस्कुलर लुक वही रहेगा, जो डस्टर की पहचान है. ग्लोबल मॉडल में दिए गए Y-शेप LED लाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेज और बॉडी क्लैडिंग जैसे डिजाइन एलिमेंट्स भारत वाली डस्टर में भी मिल सकते हैं.

विदेशी बाजारों में मिलने वाली डस्टर में लाइट और डार्क ग्रे शेड वाला टू-टोन डैशबोर्ड, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके साथ AC वेंट्स के नीचे हॉरिजॉन्टल स्विच पैनल और तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है जिसमें मीडिया, कॉल और क्रूज़ कंट्रोल के बटन होते हैं.

भारत के लिए रेनॉ इस SUV के कैबिन मटेरियल्स को और बेहतर बनाने की योजना में है, जिसमें लाइट कलर्स, सॉफ्ट-टच सरफेस और ज्यादा फीचर्स शामिल होंगे.

पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि नई डस्टर का इंजन और प्लेटफॉर्म आने वाली Nissan Tekton SUV की तरह होगा, जो CMF-B आर्किटेक्चर पर बनी है. दोनों ब्रांड अपने-अपने तीन-रो वर्जन (7-सीटर) पर भी काम कर रहे हैं. डस्टर का 7-सीटर मॉडल Renault Bigster SUV की तरह होगा, जो पहले से ही विदेशी बाजारों में बिक रहा है.

रेनॉ भारत में गणतंत्र दिवस 2026 को नई डस्टर की पूरी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और भारत-विशेष जानकारी जारी करेगी, जबकि इसकी लॉन्चिंग साल के अंत तक होने की उम्मीद है.

नई डस्टर के साथ रेनॉ का लक्ष्य भारतीय SUV बाजार में मजबूत वापसी करना है, जिसमें इसका आइकॉनिक नाम, दमदार लुक और नई टेक्नोलॉजी अहम भूमिका निभाएंगे.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अमेरिका में सनसनी: अफसर की हत्या कर हाई-स्पीड बाइक से भागा कातिल, 5 मिनट में खेल खत्म!

Story 1

आसमान से आया राजा , तूफानी हवा में लोमड़ी को उठा ले गया बाज, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

Story 1

18 साल बाद धमाका! गोविंदा-सलमान की जोड़ी फिर जमेगी बैटल ऑफ गलवान में?

Story 1

बोल नहीं पाती, सुन नहीं पाती, फिर भी रानी की तरह रखता है शख्स!

Story 1

पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल! रिजवान का PCB कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इनकार

Story 1

इटावा में दलित युवक को सड़क पर मुर्गा बनाकर पीटा, वीडियो वायरल!

Story 1

बाथरूम में किंग कोबरा को नहलाया, सांसें थमीं!

Story 1

दुनिया को टेंशन देने वाले ट्रंप का दिखा नया अवतार! जापान में मंच पर करने लगे डांस

Story 1

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग शुरू, मंत्री सिरसा ने बताया कब होगी बारिश

Story 1

विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश ने नाकामुरा को हराया, भारतीय संस्कारों की मिसाल कायम की