बेंगलुरु में टनल रोड को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार से मुलाकात की। पिछले हफ्ते डी. के. शिवकुमार ने उन्हें शहर के जाम को कम करने के लिए सुझाव देने का आग्रह किया था, और कहा था कि टनल रोड के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प हो तो वे आकर चर्चा करें।
मुलाकात के बाद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु में भीड़भाड़ कम करने और स्थायी परिवहन समाधान देने के लिए विचारों और प्रस्तावों पर चर्चा की।
तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सिर्फ कार-आधारित टनल प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित धनराशि को मेट्रो जैसी पब्लिक रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के विस्तार के लिए दिया जाए। उनका मानना है कि इससे शहर में अधिक लोगों का आवागमन सुगम होगा।
तेजस्वी सूर्या ने मांग रखी कि बेंगलुरु में किसी भी परियोजना बनाते समय ध्यान केवल कारों पर नहीं, बल्कि अधिक लोगों के आवागमन पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीपीआर से पता चलता है कि जहां सुरंग प्रति घंटे लगभग 1,800 वाहनों को ले जा सकती है, वहीं एक मेट्रो सिस्टम उसी समय में लगभग 69,000 लोगों को ट्रांसपोर्ट कर सकती है।
तेजस्वी ने मीडिया को बताया कि उपमुख्यमंत्री इस बात पर सहमत हुए कि शहर में भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन ही एकमात्र दीर्घकालिक समाधान है।
डी. के. शिवकुमार ने पहले कहा था कि तेजस्वी सूर्या विरोध के बजाय विकल्प दें। उन्होंने कहा था कि अगर उनके पास कोई बेहतर विकल्प है तो वे उसे लेकर आएं। इसी के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने डी. के. शिवकुमार के सामने अपने विकल्प रखे। तेजस्वी का दावा है कि उनके विकल्पों को शिवकुमार ने सही माना है।
VIDEO | Bengaluru: BJP MP Tejasvi Surya, after meeting Deputy CM D K Shivakumar, says, “We discussed ideas and proposals to decongest Bengaluru and provide sustainable transport solutions. I urged that funds proposed for the car-only tunnel project be redirected towards expanding… pic.twitter.com/WiPDsgbjHn
— Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2025
केन्या विमान हादसा: 11 की मौत, पूरी तरह जलकर खाक
आपत्तिजनक वीडियो, लिव-इन पार्टनर और हत्या: UPSC छात्र की मौत का चौंकाने वाला सच!
बाबर आजम शून्य पर आउट, गेंद 30 यार्ड भी नहीं पार कर पाई
दिल्ली एमसीडी उपचुनाव: 30 नवंबर को 12 वार्डों में मतदान
दिल दहला देने वाला हादसा: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन!
8वां वेतन आयोग: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, वेतन और पेंशन में भारी वृद्धि संभव!
फॉर्म की चिंता नहीं, ऑस्ट्रेलिया में सूर्या बेफिक्र, आलोचकों को बल्ले से जवाब देने को तैयार!
मां का गुस्सा लेवल 1000! बेटे की गलती पर थप्पड़ों की बौछार, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
ऐसी रोटी तो जानवर भी न खाएं... सऊदी अरब में भारतीय कामगारों का दर्दनाक हाल
ओवरस्पीड का खौफ: टक्कर से डिवाइडर पर लगा सिर, वायरल हुआ वीडियो!