पाकिस्तान की कायरता किसी से छिपी नहीं है. सीधी लड़ाई में हारना और सरेंडर करना उनका इतिहास रहा है. यही कारण है कि पाकिस्तान आतंक को अपनी सरकारी नीति का हिस्सा बनाता है. आतंकियों के जरिए छद्म युद्ध लड़ना उसकी नीति है.
जम्मू-कश्मीर में लगातार नाकाम हो रही साजिशों के बाद, पाकिस्तान अब पूर्वोत्तर पर नज़र गड़ाए हुए है. आसिम मुनीर, बांग्लादेश को आतंकी लॉन्चपैड बनाने की फिराक में है, ताकि पूर्वोत्तर राज्यों में अशांति फैलाई जा सके.
बांग्लादेश के शाह मकदूम हवाई अड्डे पर पाकिस्तान से आए इबतिस्म इलाही ज़हीर नाम के एक शख्स का स्वागत किया गया. ज़हीर, जमीयत अहल-ए-हदीस नामक धार्मिक संगठन का महासचिव बताया जाता है, लेकिन असल में वह हाफिज सईद का करीबी कट्टरपंथी मौलाना है. वह युवाओं का ब्रेनवॉश करने और जिहादियों की भर्ती करने में माहिर है.
पिछले कुछ महीनों में ज़हीर दूसरी बार बांग्लादेश पहुंचा है और 7 नवंबर तक वहीं रहेगा. इस दौरान, वह मुनीर और हाफिज द्वारा सौंपे गए विशेष उद्देश्य को पूरा करेगा. कट्टरपंथी ज़हीर ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर राजशाही और छपाइन नवाबगंज इलाके में लोगों से मुलाकात की, मस्जिदों में बैठकें की और जहरीली तकरीरें दीं.
कट्टरपंथी मौलाना ज़हीर, जिन बांग्लादेशी युवाओं को जिहादी पाठ पढ़ा रहा है, उनकी स्पेशल क्लास के लिए आतंकी विचारों का पुरोधा जाकिर नाइक भी पहुंच रहा है. नायक़ ज़हीर का वैचारिक गुरू है. बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस उसके लिए रेड कार्पेट बिछाने वाले हैं. आरोप है कि इसी जाकिर नाइक ने ढाका में आतंकी हमला कराया था.
अब सवाल यह है कि हाफिज के करीबी ज़हीर और भगोड़े कट्टरपंथी जाकिर नाइक का एक साथ बांग्लादेश में होना मात्र संयोग है या किसी आतंकी प्रयोग का हिस्सा?
दो दिन पहले, मोहम्मद यूनुस ने आसिम मुनीर के डिप्टी शमशाद मिर्जा को एक तस्वीर भेंट की थी, जिसमें ग्रेटर बांग्लादेश का मानचित्र था. इस मानचित्र में असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के कुछ भाग को बांग्लादेश का हिस्सा बताया गया था. इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान को आतंकी लॉन्चपैड देने के बदले यूनुस अपनी विस्तारवादी मंशा जाहिर कर रहे हैं.
ISI और पाकिस्तानी आर्मी से प्रेरित यूनुस, बांग्लादेश को वैचारिक युद्ध का केंद्रबिंदु बना रहे हैं. सत्ता संभालने के बाद उन्होंने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के आतंकी जसीमुद्दीन रहमानी को जेल से रिहा कर दिया, कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी से प्रतिबंध हटा लिया और ISI के अधिकारियों को बिना वीजा के यात्रा करने की अनुमति दे दी.
इसी साल जुलाई में ISI के कई अधिकारियों को भारत बॉर्डर का गेट पास दिया गया. मोहम्मद यूनुस की सरकार ने उस हथियार तस्कर को भी जेल से रिहा कर दिया, जो नॉर्थ-ईस्ट में आतंक फैलाने वाले उल्फा उग्रवादियों को हथियार दे रहा था.
पूर्वोत्तर में उग्रवादियों को हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर को जेल से छोड़ना, बॉर्डर पर हाफिज सईद के करीबी कट्टरपंथी मौलाना का घूमना, आसिम मुनीर के करीबी जनरल का बांग्लादेश आना और ग्रेटर बांग्लादेश के नाम पर यूनुस का भारतीय राज्यों पर अधिकार जताना, ये सब संयोग मात्र नहीं हो सकता.
इन कड़ियों को जोड़ने पर नॉर्थ-ईस्ट को अस्थिर करने वाली पाकिस्तानी साजिश स्पष्ट दिखाई देती है, जिसमें बांग्लादेश मोहरा बनता जा रहा है.
शेख हसीना के सत्ताहीन होने के बाद बांग्लादेश में कट्टरवाद और भारत विरोधी भावनाएं बढ़ी हैं, जिससे आतंकियों को आसानी से भर्ती किया जा सकता है. बांग्लादेश और भारत का अधिकांश हिस्सा खुला होने के कारण घुसपैठ आसान है. पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में आपसी विवाद के कारण पहले से अशांति है.
पाकिस्तान को लगता है कि बांग्लादेश के रास्ते आतंकी भेजने पर भारत की जवाबी कार्रवाई से वह बच जाएगा. यही कारण है कि पाकिस्तान की आर्मी और ISI पिछले एक साल से प्रोजेक्ट बांग्लादेश पर काम कर रही है.
मुनीर के दूत, मोहम्मद यूनुस के कट्टर विचारों को और भड़का रहे हैं. यूनुस, जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिला था, अब अशांति के प्रतीक बन रहे हैं. बांग्लादेश, पाकिस्तानी आतंकियों के लिए लॉन्च पैड बनता जा रहा है, जिससे मोहम्मद यूनूस की पाकिस्तान परस्त नीति ने बांग्लादेश को भारत का एक कम तीव्रता वाला दुश्मन देश बना दिया है.
*#DNAWithRahulSinha | पहले मुनीर का डिप्टी..अब हाफिज का दूत , बार-बार बांग्लादेश जाने का मतलब क्या है?
— Zee News (@ZeeNews) October 28, 2025
भारत के खिलाफ बांग्लादेश में क्या चल रहा है?#DNA #Bangladesh #India #Pakistan | @RahulSinhaTV pic.twitter.com/YDTyACNDtH
आपको डांटा, चिल्लाया, लेकिन... : जयपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर का भावुक विदाई संदेश वायरल
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग शुरू, मंत्री सिरसा ने बताया कब होगी बारिश
बिना कुछ कहे हिसाब बराबर: गुकेश ने नाकामुरा को दी करारी शिकस्त, किंग मोहरा फेंकने का बदला
कंडोम, चाकू और ड्रग्स! स्कूल बैग में मिला चौंकाने वाला सामान, शिक्षक दंग
मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव पर संकट?
वीडियो: लहराते हुए बाइक चला रहा था युवक, पिकअप से टक्कर, हवा में उछला
शशि थरूर बने आर्यन खान के फैन, फिल्म देखकर हुए अभिभूत, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब!
8वां वेतन आयोग: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, वेतन और पेंशन में भारी वृद्धि संभव!
बंगाल की खाड़ी में मोंथा प्रचंड, आज रात लैंडफॉल, आंध्र-ओडिशा में हाई अलर्ट
मोदी-नीतीश सरकार ने युवाओं की आकांक्षा का गला घोंटा: राहुल गांधी का बिहार सरकार पर हमला