बिग बॉस 19: अशनूर-फरहाना की भिड़ंत, प्रणीत का डांस, पसीने से लथपथ कप्तान मृदुल!
News Image

बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर अखाड़ा बन गया है। पिछले एपिसोड में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की माइक न पहनने की गलती के कारण बिग बॉस ने पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया, जिससे घरवाले भड़क उठे।

सलमान खान के शो के नवीनतम एपिसोड में, घर की सबसे वरिष्ठ सदस्य कुनिका सदानंद बदले के मोड में नजर आईं। उन्होंने न केवल घर के कप्तान मृदुल तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोला, बल्कि किचन का तवा उठाकर पूरे घर में बजाना शुरू कर दिया। उनके इस शोर से पूरे घर में कोहराम मच गया। कुनिका का गुस्सा अभिषेक पर इस कदर फूटा कि उन्होंने उसे घर के बाहर चक्कर कटवाने की सीधी धमकी दे डाली।

एपिसोड की शुरुआत में अशनूर कौर, अमाल मलिक से कहती हुई नजर आईं कि वो उनके और अभिषेक बजाज के बारे में गलत बातें न फैलाएं, लेकिन दोनों की इस बहस के बीच फरहाना कूद पड़ीं। फरहाना ने अशनूर को खूब खरी-खोटी सुनाई। फरहाना को इस तरह से बदतमीजी से अशनूर से बात करते हुए देख प्रणित मोरे बीच में कूद पड़े। दोनों झगड़े में डांस करने लगे और झगड़ा वहीं खत्म हो गया।

पूरे घर के नॉमिनेशन होने का गुस्सा किचन में भी फूटा। कुनिका और नीलम ने काम करने से साफ इनकार कर दिया। जब तान्या ने कप्तान मृदुल को बताया कि कुनिका मैम बुला रही हैं और आटा-रोटी-बर्तन का काम बाकी है, तब घर के कप्तान मृदुल बेबस नजर आए। वो खुद किचन में गए और उन्होंने किचन टीम से गुजारिश की कि मैं आटा बनाकर आपको दे दूंगा, लेकिन क्या आप उससे रोटी बना देंगी। लेकिन मृदुल की बात न तो कुनिका सदानंद ने मानी, न ही नीलम गिरी ने और न ही तान्या मित्तल ने।

किचन में हो रही हड़ताल को देख अशनूर ने हिम्मत करके नाश्ते में पोहा बनाया। मृदुल ने सबसे पहले पोहा कुनिका को दिया, लेकिन कुनिका ने शिकायत की कि इसमें नींबू नहीं है। उनकी ये हरकत देख कर अभिषेक बजाज बीच में बोल पड़े, खाना है तो ऐसा ही मिलेगा, वरना खुद बनाओ।

अभिषेक के इस तरह पोक करने (उकसाने) पर कुनिका का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वो किचन में गईं और अभिषेक को सीधी धमकी देते हुए कहा, तुम ज़रा बाहर तो निकल कर देख बेटा, इस तरह से सीनियर सिटिजन को परेशान कर रहे हो, तुम्हें तो मैं ऐसे चक्कर कटवाऊंगी ना, तब सही में पता चल जाएगा।

कुनिका सदानंद का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। वो पैन (तवा) उठाकर उसे ज़ोर-ज़ोर से पूरे घर में बजाने लगीं। उन्होंने घरवालों की नाक में दम कर दिया और पैन को लगातार बजाती रहीं। उनकी इस हरकत पर फरहाना ने बार-बार कुनिका को ये कहकर टारगेट किया कि जब ड्यूटी नहीं करनी तब किचन में क्यों जा रही हैं। लेकिन कुनिका ने भी आड़े-तिरछे मुंह बनाकर और अजीब आवाजें निकालकर फरहाना को खूब चिढ़ाया, जिसे देखकर बाकी घरवाले हंस पड़े। जब माहौल शांत नहीं हुआ, तब सभी घरवालों ने हार मानकर उसी पैन की थाप पर नाचना शुरू कर दिया।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बांदा सागर में भीषण भूकंप, 6.5 की तीव्रता से धरती कांपी

Story 1

भारत के त्रि-सेवा युद्धाभ्यास से पाकिस्तान में खलबली, कई एयर रूट्स पर लगाई अस्थायी रोक

Story 1

क्या बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जनता ने पहनाई जूते की माला? जानिए असल कहानी

Story 1

EMI के जाल में फंसता भारत: मोबाइल, ब्यूटी ट्रीटमेंट, और शॉपिंग के लिए जमकर ले रहे हैं कर्ज

Story 1

शशि थरूर बने आर्यन खान के फैन, फिल्म देखकर हुए अभिभूत, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब!

Story 1

रोज ₹1500 का काजू बादाम खाने वाला 23 करोड़ का भैंसा और 15 करोड़ का घोड़ा बने पुष्कर मेले में शोस्टॉपर

Story 1

लाहौर फिर बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 500 के पार!

Story 1

चक्रवाती तूफान मोंथा का कहर: 110 किमी/घंटा की रफ़्तार, भारी बारिश, उड़ानें रद्द, स्कूल बंद

Story 1

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव: 30 नवंबर को 12 वार्डों में मतदान

Story 1

5 साल कहां थीं? BJP विधायक के प्रचार पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पूछे तीखे सवाल