बिग बॉस 19: अशनूर-फरहाना की भिड़ंत, प्रणीत का डांस, पसीने से लथपथ कप्तान मृदुल!
News Image

बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर अखाड़ा बन गया है। पिछले एपिसोड में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की माइक न पहनने की गलती के कारण बिग बॉस ने पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया, जिससे घरवाले भड़क उठे।

सलमान खान के शो के नवीनतम एपिसोड में, घर की सबसे वरिष्ठ सदस्य कुनिका सदानंद बदले के मोड में नजर आईं। उन्होंने न केवल घर के कप्तान मृदुल तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोला, बल्कि किचन का तवा उठाकर पूरे घर में बजाना शुरू कर दिया। उनके इस शोर से पूरे घर में कोहराम मच गया। कुनिका का गुस्सा अभिषेक पर इस कदर फूटा कि उन्होंने उसे घर के बाहर चक्कर कटवाने की सीधी धमकी दे डाली।

एपिसोड की शुरुआत में अशनूर कौर, अमाल मलिक से कहती हुई नजर आईं कि वो उनके और अभिषेक बजाज के बारे में गलत बातें न फैलाएं, लेकिन दोनों की इस बहस के बीच फरहाना कूद पड़ीं। फरहाना ने अशनूर को खूब खरी-खोटी सुनाई। फरहाना को इस तरह से बदतमीजी से अशनूर से बात करते हुए देख प्रणित मोरे बीच में कूद पड़े। दोनों झगड़े में डांस करने लगे और झगड़ा वहीं खत्म हो गया।

पूरे घर के नॉमिनेशन होने का गुस्सा किचन में भी फूटा। कुनिका और नीलम ने काम करने से साफ इनकार कर दिया। जब तान्या ने कप्तान मृदुल को बताया कि कुनिका मैम बुला रही हैं और आटा-रोटी-बर्तन का काम बाकी है, तब घर के कप्तान मृदुल बेबस नजर आए। वो खुद किचन में गए और उन्होंने किचन टीम से गुजारिश की कि मैं आटा बनाकर आपको दे दूंगा, लेकिन क्या आप उससे रोटी बना देंगी। लेकिन मृदुल की बात न तो कुनिका सदानंद ने मानी, न ही नीलम गिरी ने और न ही तान्या मित्तल ने।

किचन में हो रही हड़ताल को देख अशनूर ने हिम्मत करके नाश्ते में पोहा बनाया। मृदुल ने सबसे पहले पोहा कुनिका को दिया, लेकिन कुनिका ने शिकायत की कि इसमें नींबू नहीं है। उनकी ये हरकत देख कर अभिषेक बजाज बीच में बोल पड़े, खाना है तो ऐसा ही मिलेगा, वरना खुद बनाओ।

अभिषेक के इस तरह पोक करने (उकसाने) पर कुनिका का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वो किचन में गईं और अभिषेक को सीधी धमकी देते हुए कहा, तुम ज़रा बाहर तो निकल कर देख बेटा, इस तरह से सीनियर सिटिजन को परेशान कर रहे हो, तुम्हें तो मैं ऐसे चक्कर कटवाऊंगी ना, तब सही में पता चल जाएगा।

कुनिका सदानंद का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। वो पैन (तवा) उठाकर उसे ज़ोर-ज़ोर से पूरे घर में बजाने लगीं। उन्होंने घरवालों की नाक में दम कर दिया और पैन को लगातार बजाती रहीं। उनकी इस हरकत पर फरहाना ने बार-बार कुनिका को ये कहकर टारगेट किया कि जब ड्यूटी नहीं करनी तब किचन में क्यों जा रही हैं। लेकिन कुनिका ने भी आड़े-तिरछे मुंह बनाकर और अजीब आवाजें निकालकर फरहाना को खूब चिढ़ाया, जिसे देखकर बाकी घरवाले हंस पड़े। जब माहौल शांत नहीं हुआ, तब सभी घरवालों ने हार मानकर उसी पैन की थाप पर नाचना शुरू कर दिया।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

Duster की धमाकेदार वापसी! 26 जनवरी 2026 को होगा अनावरण, धांसू लुक से मचाएगी तहलका

Story 1

छक्का खाने के बावजूद गेंदबाज मुस्कुराया, बल्लेबाज ने पीटा माथा - जानिए क्यों!

Story 1

चक्रवात मोंथा का तांडव: दो राज्यों में तबाही, हजारों बेघर!

Story 1

क्या चंद्रशेखर आजाद ने बिहार चुनाव के बीच नीतीश कुमार से मुलाकात की? जानिए सच्चाई!

Story 1

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग शुरू, मंत्री सिरसा ने बताया कब होगी बारिश

Story 1

लड़की ने खुद रची थी एसिड अटैक की साजिश, परिवार भी शामिल

Story 1

हेल्थ मिनिस्ट्री का अचूक फार्मूला: अब मोटापा होगा कम, मुफ्त टिप्स से घटेगा वजन!

Story 1

मौलवी साहब ने माइक बंद करना भूला, फिर सुनाई दी खर्राटों की गूंज!

Story 1

आठवां वेतन आयोग मंजूर, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी और पेंशन!

Story 1

कंडोम, चाकू और ड्रग्स! स्कूल बैग में मिला चौंकाने वाला सामान, शिक्षक दंग