शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भर्ती एक मरीज, अपनी गंभीर हालत को भी भूलकर शराब पीने के लिए बेताब दिखा।
मरीज के सिर पर पट्टी बंधी थी, हाथ में यूरिन बैग लगा था और प्लास्टर भी चढ़ा हुआ था। बावजूद इसके, शराब की तलब उसे अस्पताल से खींचकर सीधे देसी शराब के ठेके तक ले गई।
मरीज, जिसका नाम विपिन है और जो थाना निगोही क्षेत्र का रहने वाला है, डॉक्टरों और अपने परिवार वालों को चकमा देकर बाहर निकला और शराब पीकर वापस अपने बेड पर आकर लेट गया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही विपिन का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर स्थित वार्ड में भर्ती कराया गया था।
वायरल हो रहे वीडियो में विपिन अस्पताल से निकलकर सीधे शराब के ठेके पर पहुंचते हुए दिखाई दे रहा है। उसने वहां देसी शराब खरीदी और पास में ही लगे एक हैंडपंप पर जाकर पानी लिया। फिर वहीं बैठकर आराम से शराब पी।
शराब पीने के बाद उसने बची हुई शराब की बोतल अपनी जेब में रख ली और नशे की हालत में वापस अपने वार्ड में जाकर चुपचाप बेड पर लेट गया।
विपिन की मां का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ था और उसका दिमाग ठीक से काम नहीं करता।
उन्होंने यह भी बताया कि एक महीने पहले ही विपिन की पत्नी की कैंसर से मौत हुई है, जो अस्पताल में भर्ती रही थी। अब बेटे की इस हरकत से वे बहुत परेशान हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
इस घटना ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीज का इस हालत में अस्पताल से बाहर निकल जाना और शराब खरीद कर पीना, लापरवाही को दर्शाता है।
शराब की लगी ऐसी लत...
— Mukesh Gangwar (@mk_gangwar) October 26, 2025
शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज हाथ में यूरिन थैली लेकर शराब के ठेके पर पहुंच गया। उसने शराब खरीदकर पी। जब नशा चढ़ा तो बेहोश होकर गिर पड़ा।#shahjahanpur #up pic.twitter.com/dRrIkjOla0
पृथ्वी शॉ की तूफानी बल्लेबाजी, रणजी में जड़ा दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक!
सलमान खान को पाकिस्तान ने घोषित किया आतंकवादी!
गुना में 6 बीघा जमीन के लिए खूनी संघर्ष, एक की मौत, 14 पर मामला दर्ज, 1 गिरफ्तार
निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम: बिहार के बाद अब देश के 12 राज्यों में होगा मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण
दिनदहाड़े गुंडागर्दी: राहगीरों से मारपीट, लूटपाट, वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार!
खाटूश्यामजी में विकास कार्यों पर डिप्टी CM दीया कुमारी की फटकार, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख, हलफनामा न देने पर राज्यों को फटकार!
जयशंकर और रुबियो की आसियान समिट में मुलाकात: द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा
राहुल गांधी को बताया पाकिस्तानियों का जननायक, भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक का विवादित बयान
बिग बॉस 19 : अभिषेक बजाज के खिलाफ हुए सभी घरवाले, तान्या ने दी गाली!