सीकर जिले के खाटूश्यामजी में रविवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लखदातारी बाबा श्याम के दर्शन किए और स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. 52 बीघा में विकसित हो रही पार्किंग और आसपास के विकास कार्यों की धीमी गति और अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक हुए कार्यों का कोई स्पष्ट प्रभाव दिखाई नहीं देता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस स्तर का कार्य स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्य ऐसे हों जो श्रद्धालुओं की सुविधा को केंद्र में रखकर किए जाएं.
उन्होंने सुझाव दिया कि अगर इस प्रोजेक्ट को पुष्कर कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाए तो खाटूश्यामजी का धार्मिक स्वरूप और भी भव्य रूप में निखर सकता है. उन्होंने कहा कि बजट का सदुपयोग खाटूश्यामजी की आंतरिक व्यवस्थाओं में हो, जिससे श्रद्धालुओं को वास्तविक लाभ मिले.
उपमुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि खाटूश्यामजी जैसे विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल के विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने PWD मोड़ पर बन रहे कथा पंडाल को रोकने के निर्देश दिए और कहा कि प्राथमिकता मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों के विकास को दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुष्कर का विकास हुआ है, उसी तर्ज पर खाटू धाम का भी समग्र विकास किया जाएगा.
बीजेपी नेता गजानंद कुमावत ने मंदिर के अंदरूनी ढांचे और सुविधाओं को उन्नत करने का सुझाव दिया. उन्होंने रिंग रोड एवं उप जिला अस्पताल भवन की आवश्यकता पर भी जोर दिया. इस पर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों, मंदिर प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों को 28 अक्टूबर को जयपुर में होने वाली बैठक में पूरी प्लानिंग, समस्याएं और समाधान के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सिर्फ दिखावा नहीं, विकास दिखना चाहिए.
दिया कुमारी ने मंदिर निकास मार्गों की संकरी स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि अधिकारी सामूहिक निर्णय लेकर अतिक्रमण का समाधान निकालें. उन्होंने कहा कि जहां अतिक्रमण है, वहां लोगों को यह समझाना होगा कि यह कदम जनसुविधा के हित में है. उप मुख्यमंत्री ने मास्टर प्लान में मंदिर माफी की जमीन को लेकर चल रहे विरोध पर भी विस्तार से चर्चा की.
दिया कुमारी ने बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उन्हें पूजा-अर्चना करवाई और श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर चांदी का निशान भेंट किया.
*जय श्री श्याम..#KhatuShyamJi #Rajasthan pic.twitter.com/trv6j3eD9v
— Diya Kumari (@KumariDiya) October 26, 2025
जिराफों के साथ दर्दनाक हादसा: वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
ट्रेन में सोने पर अड़ी महिला का हंगामा, TTE से बोली- पुलिस में हूं, एक फोन से हिल जाओगे!
सिस्टर हैं मेरी : रेस्टोरेंट में भाई-बहन को साथ देख पुलिस की बदसलूकी, वीडियो वायरल!
फिसलता ट्रक, कुचली कार: रोमानिया में भयानक हादसे में दो की मौत
छठ पूजा: पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और प्रियंका गांधी ने दी शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि की कामना
स्कूटी से गिरी महिला, सोशल मीडिया पर उड़ी हंसी; देखें मजेदार वीडियो!
यूनुस का असली चेहरा फिर बेनकाब! पाक जनरल को दिया विवादित नक्शा, भारत के 7 राज्य बांग्लादेश में दिखाए
आपकी वजह से टॉर्चर किया गया : हमास की कैद से छूटे बंधक ने इजराइल के मंत्री पर ही उठाए सवाल
आंखों के सामने बच्चे की मौत से टूटी हथिनी, ट्रक से सिर लगाकर रोती रही
छठ पर्व पर यमुना जल को लेकर AAP और BJP में आरोप-प्रत्यारोप