फिंगेश्वर, गरियाबंद: फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज गांव में दिनदहाड़े राहगीरों से लूटपाट और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, ये आरोपी राहगीरों से मारपीट और लूटपाट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करते थे, ताकि धौंस बने और फिर शराब व अन्य जरूरतें पूरी कर सकें।
वायरल वीडियो में कुछ बदमाश राहगीरों के साथ बेरहमी से पिटाई करते और जबरदस्ती पैर छूकर माफी मंगवाते नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने राहगीरों पर हमला कर उनसे कीमती सामान और नकदी भी लूट ली। इतना ही नहीं, बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान मोती राज साहू, थनेश साहू, बादशाह खान और अशफ़ाक कुरैशी के रूप में हुई है।
खाने-पीने का शौक पूरा करने के लिए चारों आरोपी लूट व मारपीट के बाद वीडियो बनाकर उसे खुद सोशल मीडिया पर वायरल करते थे। वीडियो पुलिस तक पहुंची तो इसकी जांच शुरू हुई। वीडियो में राहगीरों से मारपीट करने वाले आरोपी बादशाह खान, अशफाक कुरैशी निवासी दुत्कैया और मोती राज साहू, थानेश साहू निवासी अरंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 119(1), 209(6), 126(1),3,5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल दाखिले की तैयारी की जा रही है।
आरोपियों ने फिंगेश्वर के अलावा राजिम थाना क्षेत्र में 4 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया था। दो बाइक में सवार युवकों ने पिछले तीन दिनों में वारदात को अंजाम देकर कुल 8 हजार रुपए लूटपाट किया था। दहशत के चलते पीड़ित सामने नहीं आ रहे थे। अब तक दो पीड़ितों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ दो जगह मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
गरियाबंद! फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज गांव में दिनदहाड़े राहगीरों से लूटपाट और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बदमाश राहगीरों के साथ बेरहमी से पिटाई करते और जबर्दस्ती पैर छूकर माफी मंगवाते नजर आ रहे… pic.twitter.com/dRWT8eX7N3
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 27, 2025
ट्रंप की सेहत पर फिर सवाल: मलेशिया में सूजे हुए टखने दिखे
लावरोव का दावा: 2022 में यूक्रेन शांति समझौते के लिए तैयार था, बोरिस जॉनसन ने लडाई जारी रखने को कहा
ठंड ने दी दस्तक! दिल्ली-NCR में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
जान जाए पर शराब न जाए! पेशाब की थैली लेकर ठेके पर पहुंचा मरीज, वीडियो वायरल
खचाखच भरी ट्रेन में विदेशी महिला का अनुभव, वीडियो वायरल!
ट्रेन में सीट को लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा: महिला ने TTE से की तू-तू मैं-मैं, बोली- मेरी पूरी फैमिली रेलवे में!
स्कूटी से गिरी पापा की परी , सड़क पर हंसी का फव्वारा!
जिराफों के साथ दर्दनाक हादसा: वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
पूर्णिया में प्रशांत किशोर का काफिला रोका गया, पुलिस ने ली तलाशी
तलाक के बाद बेटी की एक झलक के लिए पिता का इंतज़ार, वायरल वीडियो ने लोगों को किया भावुक