नवी मुंबई: महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल से पहले, टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में चोटिल हो गईं।
यह चोट उन्हें फील्डिंग करते समय लगी। जिसके बाद वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरीं। बारिश से प्रभावित मैच में भारत को 120 रन का लक्ष्य मिला था, जिसके लिए स्मृति मंधाना के साथ अमनजोत कौर ओपनिंग के लिए आईं।
21वें ओवर में फील्डिंग करते हुए प्रतीका को दाएं टखने में चोट लगी। उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा। डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रही प्रतीका का टखना मुड़ गया।
बारिश के कारण डीवाई पाटिल स्टेडियम की आउटफील्ड गीली थी, जहां उनका पैर फंस गया। प्रतीका गेंद के करीब पहुंचीं लेकिन पैर फंसने के कारण गिर गईं। गेंद बाउंड्री पर चली गई।
साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तुरंत उनकी ओर दौड़े। स्ट्रेचर भी मंगवाया गया, लेकिन प्रतीका स्टाफ की मदद से लंगड़ाते हुए बाहर चली गईं।
बीसीसीआई ने जारी अपडेट में कहा, टीम इंडिया की ऑलराउंडर प्रतीका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग करते समय घुटने और टखने में चोट लग गई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।
25 वर्षीय प्रतीका रावल ने पहली बार विश्व कप में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने उप-कप्तान स्मृति मंधाना के साथ मिलकर टीम को टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत दिलाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उन्होंने 122 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
प्रतीका ने टूर्नामेंट के 7 मैचों की 6 पारियों में 51.33 के औसत से 308 रन बनाए हैं। वह स्मृति मंधाना के बाद टूर्नामेंट में दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
प्रतीका की चोट टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट ने अभी तक यह नहीं बताया है कि चोट कितनी गंभीर है और क्या वह नॉकआउट राउंड में खेल पाएंगी। सबकी नजरें बीसीसीआई के अपडेट पर टिकी हैं।
🚨 UPDATE#TeamIndia all-rounder Pratika Rawal sustained an injury to her knee and ankle while fielding in the 1st innings against Bangladesh. The BCCI Medical Team is closely monitoring her progress.#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvBAN pic.twitter.com/JDocwJEF9A
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 26, 2025
मनाली में कॉटेज में भीषण आग, पर्यटकों में दहशत!
8 किलो विस्फोटक बरामद! मन की बात में पीएम मोदी ने किन कुत्तों का किया ज़िक्र
ट्रंप ने और गिराया अपना स्तर, शहबाज और मुनीर को बताया महान लोग
पीएम मोदी के लिए नकली यमुना तैयार की जा रही है: आप नेता का सनसनीखेज दावा, बीजेपी ने बताया शर्मनाक
महिला विश्व कप: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुई चोटिल!
अफगानिस्तान ने पानी रोका तो ख्वाजा आसिफ ने दी खुली जंग की धमकी
छठ पर्व पर नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के घर ग्रहण किया खरना प्रसाद
बिहार की सियासी लड़ाई वक्फ पर: तेजस्वी के बयान से संग्राम, NDA ने घेरा!
अब 100 बख्तियार खिलजी भी आ जाएं, नालंदा विवि को कोई हाथ नहीं लगा सकता: अमित शाह का बिहार में दहाड़
मुंह में रॉकेट दबाकर दिवाली मनाना पड़ा भारी, हीरो बनने चला छपरी , हुआ धुआं-धुआं