बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटने पर पप्पू यादव को इनकम टैक्स का नोटिस, पूछा - पैसा कहां से आया?
News Image

बिहार के वैशाली में बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटना सांसद पप्पू यादव को भारी पड़ गया है. इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है.

विभाग ने पप्पू यादव से पूछा है कि वे बाढ़ पीड़ितों को जो 3000-4000 रुपये बांट रहे थे, उसका स्रोत क्या है?

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने खुद सोशल मीडिया पर इनकम टैक्स का नोटिस साझा किया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि अगर बाढ़ पीड़ितों की मदद करना अपराध है, तो वह यह अपराध हमेशा करते रहेंगे.

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रुपये बांटने को अपराध बताया है. यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा!

उन्होंने आगे लिखा, वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों का घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनकी मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद जैसे स्वघोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?

दरअसल, कुछ हफ्तों पहले बिहार के वैशाली जिले के कई गांवों के लोग नदी के कटाव की वजह से बेघर हो गए थे.

पप्पू यादव इन गांवों में पहुंचे और बाढ़ पीड़ित परिवारों को रुपये बांटकर आर्थिक मदद की. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि लगभग 80 प्रभावित परिवारों को मदद के तौर पर करीब 5 लाख रुपये कैश बांटे गए थे.

चुनावों का ऐलान होने और आचार संहिता लागू होने के बावजूद पैसे बांटने को लेकर चुनाव आयोग ने पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था.

बता दें कि चुनावों का ऐलान हो जाने के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो जाती है. ऐसे में कोई नेता या जनप्रतिनिधि सार्वजनिक रूप से कैश या किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं दे सकता. ऐसा करना वोटर्स को प्रभावित करने का प्रयास माना जाता है. इसी के मद्देनजर अब पप्पू यादव को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

रोहित शर्मा का शतक : कोहली के खास क्लब में एंट्री!

Story 1

शिमला रेलवे स्टेशन पर गूंजा छठी मैया का मधुर गीत, यात्रियों में भक्ति का संचार

Story 1

8वां वेतन आयोग नहीं, सीधे 15% वेतन वृद्धि! वित्त सचिव का बड़ा अपडेट

Story 1

क्या अडानी ग्रुप के लिए LIC पर था दबाव? LIC का बड़ा खुलासा!

Story 1

सतीश शाह के निधन से गम में डूबा बॉलीवुड, विवेक ओबेरॉय और माधवन ने साझा किए भावुक पोस्ट

Story 1

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को अलविदा कहते हुए इमोशनल हुए रोहित और विराट, सुनकर भर आएंगी आंखें

Story 1

नागपुर में गडकरी के सामने महिला अफसरों में कुर्सी के लिए छिड़ा घमासान!

Story 1

अवध असम एक्सप्रेस में 24 घंटे तक यात्री ने रोके रखा पेशाब - पानी भी नहीं पिया!

Story 1

सर क्रीक पर भारतीय युद्धाभ्यास से पाकिस्तान में खलबली, मुनीर ने भी जारी किया NOTAM!

Story 1

मैं मर जाऊंगा, मुझे मां के पास... सऊदी अरब में फंसे भारतीय मजदूर की पीएम मोदी से गुहार