प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा में नौसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत माओवादी आतंक से मुक्त होने की कगार पर है।
मोदी ने कहा कि 2014 से पहले, देश के लगभग 125 जिले माओवादी हिंसा से प्रभावित थे। एक दशक के लगातार प्रयासों के कारण, यह संख्या काफी कम हो गई है। अब, 125 में से केवल 11 जिलों में ही माओवादियों का कुछ प्रभाव दिखाई देता है, और इनमें से भी वास्तविक प्रभाव क्षेत्र केवल 3 जिलों तक सीमित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पहली बार, 100 से अधिक जिले माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त हैं। लोग भय और उत्पीड़न से उभर रहे हैं और विकास की मुख्यधारा का हिस्सा बन रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने उन क्षेत्रों का जिक्र किया जहां पहले माओवादी सड़कें अवरुद्ध करते थे, स्कूलों को खुलने से रोकते थे, और अस्पतालों के निर्माण को रोकते थे। अब वहां राजमार्गों का निर्माण हो रहा है, नए उद्योग आ रहे हैं, और स्कूल-अस्पताल स्थानीय बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं।
मोदी ने माओवादी समस्या से निपटने में सुरक्षा बलों द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया। उन्होंने विशेष रूप से पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों की सराहना की, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार पुलिस बल को इतनी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है। पिछले दस वर्षों में उन्होंने 50 वर्षों से चली आ रही इस दशकों पुरानी बुराई को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि वे सफल होंगे, क्योंकि 90% मामलों में वे पहले ही सफल हो चुके हैं।
मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि वे पिछले 11 वर्षों से देश के सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाने की अपनी वार्षिक परंपरा को निभाते आ रहे हैं। उन्होंने आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सेनाओं के सशक्त होने के लिए उनका आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब दुश्मन सामने हो, जब युद्ध की आशंका हो तब जिसके पास अपने दम पर लड़ाई लड़ने की ताकत हो उसका पलड़ा हमेशा भारी रहता है। सेनाओं के सशक्त होने के लिए उनका आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है। ये बीर जवान इसी मिट्टी में पैदा हुए हैं, इसी… pic.twitter.com/HcVfaObSQv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025
भारत की हार का कौन है जिम्मेदार? स्मृति मंधाना ने बताई हार की असली वजह
Apple CEO टिम कुक ने iPhone 17 Pro Max से खींची दिवाली की शानदार तस्वीर शेयर की
सोना-चांदी ने दिवाली पर मचाया धमाल: जानिए पिछली दिवाली से अब तक कितना दिया रिटर्न!
बिग बॉस 19: फरहाना का खुलासा - मालती का गेम प्लान बसीर नहीं तो अमाल ही !
रांची: रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड - तीन गिरफ्तार, मुठभेड़ में मुख्य आरोपी घायल
वैभव सूर्यवंशी का अगला मुकाबला: अफगानिस्तान और भारत की दो टीमों के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का ऐलान!
महिला विश्व कप में लगातार तीसरी हार से कप्तान कौर का दिल टूटा, जीती बाज़ी हारने पर भावुक बयान
अंग्रेजों के ज़माने के जेलर असरानी का 84 वर्ष की आयु में निधन
ट्रंप की चीन को टैरिफ धमकी, हमास को भी चेतावनी
बिहार चुनाव 2025: ढोल-नगाड़ों के साथ राजेश राम ने भरा पर्चा, विकास का वादा!