महिला विश्व कप में लगातार तीसरी हार से कप्तान कौर का दिल टूटा, जीती बाज़ी हारने पर भावुक बयान
News Image

19 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले में टीम इंडिया को सिर्फ 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. एक समय पर हरमनप्रीत कौर की टीम की जीत आसान लग रही थी.

हालांकि, इंग्लैंड ने आखिरी के कुछ ओवरों में दबाव बनाया और भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई. इस हार से प्रशंसक बेहद निराश हैं और कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी दिल टूट गया है. जीती हुई बाजी हारने पर उन्होंने भावुक बयान दिया और बताया कि सबकुछ सही करने के बावजूद वो हार रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को हार मिली. इसी को लेकर हरमनप्रीत ने कहा, काफी बुरा लगता है, जब आप काफी मेहनत करते हैं लेकिन आखिरी के 5-6 ओवर आपकी योजना के अनुसार नहीं जाते हैं. हमारे पास बल्लेबाज बचे थे लेकिन मुझे पता नहीं कि चीजें अलग दिशा में कैसे चली गईं. इंग्लैंड को श्रेय मिलना चाहिए. उन्होंने हार नहीं मानी और गेंदबाजी जारी रखते हुए विकेट झटके.

हरमनप्रीत ने आगे कहा, हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हम हार नहीं मान रहे हैं लेकिन हमें रेखा पार करनी होगी. तीन मैच हो गए हैं, जहां हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन हार मिली. हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया, क्योंकि जब हीथर बल्लेबाजी कर रही थीं, वो काफी अच्छी दिख रही थीं. हमने काफी कुछ सही किया लेकिन आखिरी के 5 ओवरों के बारे में हमें दोबारा सोचना होगा.

इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश में से कोई एक टीम जा सकती है.

टीम इंडिया 2 जीत के साथ 4 अंक हासिल कर चुकी है. उनका अगला मैच न्यूजीलैंड से होने वाला है और ये उनके लिए एक नॉकआउट मैच रहेगा, क्योंकि अगर यहां वो जीत गए, तो क्वालीफाई करना आसान हो जाएगा और अगर उनकी हार हुई, तो फिर बांग्लादेश को उन्हें बड़े अंतर से हराना होगा.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अंबाला में दीपावली की शाम टायर गोदाम में धधकती आग, मची अफरा-तफरी

Story 1

लूव्र म्यूजियम: 7 मिनट, 8 बेशकीमती गहने - अंदर की कहानी!

Story 1

UPI पेमेंट फेल होने पर दुकानदार ने यात्री से छीनी घड़ी, वीडियो वायरल

Story 1

शराबियों का पेट्रोल पंप पर तांडव, ग्राहकों से मारपीट, ब्रेसलेट चोरी!

Story 1

बिहार चुनाव 2025: ढोल-नगाड़ों के साथ राजेश राम ने भरा पर्चा, विकास का वादा!

Story 1

रजनीकांत ने दिवाली पर फैन्स को दी फ्लाइंग किस, हैप्पी दिवाली थलाइवा से गूंजा चेन्नई

Story 1

पीएम मोदी ने नौसेना के साथ समुद्र में मनाई दिवाली, आईएनएस विक्रांत पर दिखा शक्ति प्रदर्शन

Story 1

सोना-चांदी ने दिवाली पर मचाया धमाल: जानिए पिछली दिवाली से अब तक कितना दिया रिटर्न!

Story 1

लिथियम बैटरी में आग लगने से फ्लाइट में हड़कंप, वीडियो वायरल

Story 1

बिहार चुनाव: महागठबंधन प्रत्याशी आई.पी. गुप्ता के विवादित बोल, यादवों को गाली, कहा- लाठी मारे तो दांत काट लो