औरंगाबाद जिले की कुटुंबा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. समर्थकों की भारी भीड़, ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा भरा.
समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और जमकर नारे लगाए. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए राजेश राम ने कहा कि वे महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और जनता के बीच अपने विकास कार्यों और जनसेवा के बल पर उतरे हैं.
राजेश राम ने कहा कि उन्होंने पिछले 10 सालों में क्षेत्र में कई विकास योजनाओं को पूरा किया है. अब वह अधूरे कामों को पूरा करने के लिए जनता से फिर से आशीर्वाद मांगने आए हैं.
राजेश राम ने अपने पिता, दिवंगत दिलकेश्वर राम को याद करते हुए कहा कि कुटुंबा से उनका रिश्ता बहुत पुराना है. उन्होंने बताया कि जनता ने चार बार उनके पिता को जिताकर विधानसभा भेजा था, जहां वे स्वास्थ्य मंत्री भी बने.
उन्होंने कहा कि उनके पिता के कार्यकाल में ही कुटुंबा रेफरल अस्पताल की नींव रखी गई थी, जो आज भी यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है.
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मतदाताओं ने उन्हें दो बार विधायक बनाकर भेजा और फिर पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी जनता का उन्हें आशीर्वाद मिलेगा और वे जनता के भरोसे को और मजबूत करेंगे.
इस बीच, गोपालपुर विधानसभा सीट पर भी सियासी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. जदयू के टिकट पर पिछली बार जीतने वाले गोपाल मंडल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर रहे हैं. उनके खिलाफ इस बार जदयू ने बुलो मंडल को प्रत्याशी बनाया है. इस तरह गोपालपुर में मुकाबला मंडल बनाम मंडल हो गया है. स्थानीय राजनीति में यह टक्कर जातीय समीकरण और पुराने मतभेदों को और तीखा करने वाली मानी जा रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : कुटुंबा विधानसभा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राजेश कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. कहा, महागठबंधन की सरकार बनेगी.#BiharElections2025ĺp #Kutumba #Congress #Aurangabad #biharupdates #prabhatkhabar@INCIndia pic.twitter.com/e1LPdbMSS4
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 20, 2025
राहुल गांधी ने बनाई इमरती और लड्डू, मिठाई वाले की बात पर मुस्कुरा उठे कांग्रेस नेता
शोर्ना अख्तर का प्रहार: श्रीलंका धराशायी, बांग्लादेश का लक्ष्य क्या?
राज ठाकरे के फर्जी वोटर आरोप पर किरीट सोमैया का पलटवार: गिनाई पुरानी जीत!
दिवाली पर मातम: फतेहपुर के पटाखा बाजार में भीषण आग, लाखों का नुकसान
लाल चौक पर जले ऑपरेशन सिंदूर वाले दीये, कश्मीर से दिल्ली तक दिवाली का जश्न
राहुल गांधी का दिवाली पर धमाका: मिठाई की दुकान में इमरती और लड्डू बनाए!
विराट कोहली का दिल छू लेने वाला अंदाज: गिल और अय्यर को आगे कर जीता फैंस का दिल
दिवाली की धूम: सचिन से मिताली तक, क्रिकेट जगत ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
बाबर आजम के बल्ले ने फिर दिया धोखा, फैंस ने पकड़ा सिर
सलमान खान का बलूचिस्तान पर बयान: जुबान फिसली या इशारा? छिड़ी बहस, वीडियो वायरल