राज ठाकरे के महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में 96 लाख फर्जी वोटरों के आरोप पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यही मतदाता लोकसभा चुनाव में भी थे, तब राज ठाकरे को कोई संदेह नहीं था, क्योंकि उनकी पार्टी ने 48 में से 31 सीटें जीती थीं।
सोमैया ने सवाल उठाया कि विधानसभा चुनाव में भी तो इसी मतदाता सूची का इस्तेमाल हुआ था। अब राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी क्यों मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं? उन्होंने कहा कि ये वोटिंग लिस्ट वास्तव में 2001 में तैयार की गई थी।
सोमैया ने तंज कसते हुए कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को अहसास हो गया है कि नगर निगम उनके हाथ से निकल रहा है, इसलिए वो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
राज ठाकरे ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) पर महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में लगभग 96 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल करने का आरोप लगाया था। मुंबई के गोरेगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने आरोप लगाया था कि ये फर्जी एंट्री आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में हेराफेरी करने के लिए की गई हैं।
उन्होंने मांग की थी कि जब तक मतदाता सूचियों का पूरी तरह से वेरिफिकेशन नहीं हो जाता और सभी राजनीतिक दलों द्वारा उन्हें स्वीकार नहीं कर लिया जाता, तब तक चुनाव स्थगित कर दिए जाएं।
ठाकरे ने दावा किया कि मुंबई में 8 से 10 लाख और ठाणे, पुणे और नासिक में लगभग 8 से 8.5 लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की हेराफेरी ने चुनावों को पूर्व-निर्धारित बना दिया है, जिससे नागरिकों को सही डेमोक्रेटिक च्वॉइस से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने धांधली वाले चुनावों को मतदाताओं का सबसे बड़ा अपमान बताया और चेतावनी दी कि चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कमजोर किया जा रहा है।
*#WATCH | Mumbai: On the allegations made by Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief Raj Thackeray against the Election Commission, BJP leader Kirit Somaiya says, ...These are the same voters who were there during the Lok Sabha elections as well, but back then they had no doubts… pic.twitter.com/jsmMYAQIVG
— ANI (@ANI) October 20, 2025
विधायक पुरंदर मिश्रा ने राज्यपाल रमेन डेका को दी दीपावली की बधाई
स्कूल में लड़कों ने बनाई डरावनी रंगोली, देखकर कांप जाएगा दिल!
मोकामा में अनंत सिंह बनाम सूरजभान की जंग: फिर लहराएगा हमारा झंडा !
बंगाल में सुवेंदु अधिकारी पर हमला, हमलावरों ने लगाए जय बंगला के नारे
घंटेवाला मिठाई वाले की राहुल गांधी से गुहार: जल्दी शादी करो, हमें ऑर्डर चाहिए!
कसम सिंदूर की गीत से गूंजा INS विक्रांत, नौसेना संग PM मोदी ने मनाई दिवाली
काशी में मुस्लिम महिलाओं ने की राम आरती, उर्दू में गाया आरती गीत!
फिल्मी सितारों ने धूमधाम से मनाई दिवाली, फैंस को दी शुभकामनाएं
महिला विश्व कप में लगातार तीसरी हार से कप्तान कौर का दिल टूटा, जीती बाज़ी हारने पर भावुक बयान
योगी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं? अयोध्या से गायब हुए डिप्टी सीएम और राज्यपाल!