प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार दिवाली भारतीय नौसेना के जवानों के साथ मनाई. वह गोवा तट के पास स्थित स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर पहुंचे.
नौसेना कर्मियों ने उनके स्वागत में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था नौसैनिकों द्वारा लिखा और प्रस्तुत किया गया भावनात्मक गीत कसम सिंदूर की . इस गीत ने प्रधानमंत्री समेत सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि यह गीत हमेशा उनकी यादों में अंकित रहेगा. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि आईएनएस विक्रांत पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अविस्मरणीय रहा. हमारे नौसेना के जवान बेहद रचनात्मक और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं.
कार्यक्रम के दौरान नौसेना ने अपनी वीरता और समर्पण का प्रदर्शन किया. कसम सिंदूर की गीत को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित किया गया था. यह भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और देशभक्ति की गाथा का प्रतीक है.
प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना कर्मियों के साथ बड़ा खाना (सामूहिक भोज) में भी भाग लिया, जो सशस्त्र बलों की एक पुरानी परंपरा है. उन्होंने कहा कि बड़ा खाना सशस्त्र बलों की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है. आईएनएस विक्रांत पर नौसैनिकों के साथ इस परंपरा में शामिल होना गर्व का विषय है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नौसेना के एयर पावर डेमो का भी अवलोकन किया. MiG-29K फाइटर जेट्स ने दिन और रात दोनों समय में विमानवाहक पोत से उड़ान भरने और उतरने का प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री ने इसे अनुशासन, कौशल और तकनीकी उत्कृष्टता का अद्भुत प्रदर्शन बताया.
प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत को राष्ट्र का गौरव बताते हुए कहा कि यह भारत में स्वदेशी रूप से निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत है. जब इसका लोकार्पण कोच्चि में हुआ था, तब भी मैं उपस्थित था, और आज दिवाली के अवसर पर फिर से यहां आना मेरे लिए गर्व का क्षण है.
आईएनएस विक्रांत, आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस चेन्नई, आईएनएस मुरमुगाओ, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस इम्फाल सहित कई प्रमुख युद्धपोतों ने कार्यक्रम में भाग लिया. फ्लाईपास्ट में चेतक, सी किंग, एमएच 60आर, कामोव 31, डॉर्नियर, पी8आई और MiG-29K शामिल थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हर साल दिवाली अपने परिवार के साथ मनाते हैं, और उनके लिए सेना के जवान ही उनका असली परिवार हैं. उन्होंने कहा कि मेरी आदत है कि मैं दिवाली अपने परिवार के साथ मनाता हूं, और इसलिए हर साल अपने परिवार यानी आप सबके साथ दिवाली मनाने आता हूं.
*As we celebrate Diwali with our families, PM Modi spends it with those who protect ours.
— BJP (@BJP4India) October 20, 2025
Glimpses of PM Modi’s Diwali with our brave naval personnel on the western seaboard off Goa and Karwar, aboard Indian Naval Ships led by the majestic INS Vikrant. 🇮🇳 pic.twitter.com/B0lQDBQDLR
दिल्ली में छठ महापर्व की धूम, मुख्यमंत्री ने घाटों का किया निरीक्षण, दी दीपावली की शुभकामनाएं
दिवाली पर ओडिशा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की शुभकामनाएं, हर घर में रोशनी की कामना
चीन पर 155% तक टैरिफ! ट्रंप की फेयर ट्रेड डील को लेकर कड़ी चेतावनी
राहुल गांधी का दिवाली पर धमाका: मिठाई की दुकान में इमरती और लड्डू बनाए!
न्यूजीलैंड में इंग्लैंड का तूफान: सॉल्ट और ब्रूक ने रचा इतिहास, बनाया सबसे बड़ा स्कोर!
डोनबास दे दो वरना पुतिन तुम्हें नेस्तनाबूद कर देंगे : ट्रंप ने जेलेंस्की से व्हाइट हाउस में कहा, गाली-गलौज वाली बहस
राज ठाकरे का सनसनीखेज आरोप: महाराष्ट्र में 96 लाख फर्जी वोटर!
सोना-चांदी ने दिवाली पर मचाया धमाल: जानिए पिछली दिवाली से अब तक कितना दिया रिटर्न!
दिवाली पर राहुल गांधी बने हलवाई , अपने हाथों से बनाई इमरती और बेसन के लड्डू!
राहुल गांधी ने बनाई इमरती और लड्डू, मिठाई वाले की बात पर मुस्कुरा उठे कांग्रेस नेता