सहरसा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे महागठबंधन प्रत्याशी आई.पी. गुप्ता ने एक बेहद विवादास्पद बयान दिया है, जिससे सियासी भूचाल आ गया है।
गुप्ता ने सार्वजनिक रूप से कहा कि यदि यादव समुदाय का कोई व्यक्ति लाठी मारे, तो उसके गले में दांत फंसाकर गला काट लो।
उन्होंने इस भड़काऊ टिप्पणी में राजपूत, भूमिहार, कुर्मी और कोईरी समुदायों को भी शामिल किया।
यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कानूनी और राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।
इस घटना ने चुनाव से पहले ही महागठबंधन की एकता और सामाजिक समीकरणों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर यादव एक लाठी मारे, राजपूत, भूमिहार, कुर्मी, कोईरी जो भी जात तुमको मारता है, क्योंकि तुम मार खाते हो।
जब तक मार खाते हो, तब तक मार खाते रहोगे। तब तक तुमको सभी दबंग जाति मारता रहेगा। अगर एक लाठी मारे, अगर लाठी नहीं है, लाठी नहीं मार सकते हो तो तुम उसके गर्दन में अपना दांत फंसा दो।
आई.पी. गुप्ता भारतीय राजनीति में एक उभरता हुआ चेहरा हैं, जिनका प्रभाव मुख्य रूप से तांती, ततवा, पान और चौपाल जैसे जाति समूहों में है।
वह इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और अखिल भारतीय पान महासंघ नामक अपने जाति आधारित संगठन का नेतृत्व करते हैं।
गुप्ता ने हाल ही में अपने समाज के लिए आरक्षण और पहचान की लड़ाई को केंद्र में रखकर, बिहार की राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाई है।
माना जाता है कि आई.पी. गुप्ता का प्रभाव कोसी और मिथिलांचल के सौ से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में है।
तांती-ततवा समुदाय की आबादी राज्य में करीब दो फीसदी ही है, लेकिन यह संगठित वोटबैंक कई सीटों पर हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
यही कारण है कि महागठबंधन ने इस महत्वपूर्ण जातीय आधार को साधने के लिए गुप्ता पर दांव लगाया है।
*सहरसा से महागठबंधन के प्रत्याशी आईपी गुप्ता ने यादवों के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर यादव एक लाठी मारे तो उसके गर्दन में दांत फंसा कर गला काट लो. राजपूत, भूमिहार, कुर्मी, कोईरी के साथ भी ऐसा ही करो. India Inclusive Party चलाने वाले आईपी गुप्ता को RJD ने एक सीट दी… pic.twitter.com/AlSx01mVie
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) October 19, 2025
17 साल का इंतज़ार ख़त्म, फाइनल में हारकर भी तन्वी शर्मा ने रचा इतिहास
बिहार चुनाव 2025: राजद की 143 उम्मीदवारों की सूची से सियासी भूचाल, महागठबंधन में दरार!
अमिताभ से अक्षय तक, बॉलीवुड सितारों ने दी दिवाली की शुभकामनाएं!
राहुल गांधी का दिवाली धमाका: पुरानी दिल्ली में खुद बनाए इमरती और बेसन के लड्डू!
बैन झेल चुके खिलाड़ी आसिफ अफरीदी को पाकिस्तान ने दी प्लेइंग 11 में जगह, 38 साल की उम्र में डेब्यू
बेकाबू ट्रक का कहर: पल भर में मौत का मंजर, दिल दहला देने वाला हादसा
चीन पर 155% तक टैरिफ! ट्रंप की फेयर ट्रेड डील को लेकर कड़ी चेतावनी
54 साल बाद खुला बांके बिहारी मंदिर का तोषखाना: सोने-चांदी की ईंटें और कीमती रत्न बरामद
बाबर आजम के बल्ले ने फिर दिया धोखा, फैंस ने पकड़ा सिर
महागठबंधन में बिखराव का खामियाजा भुगतना पड़ेगा: चिराग पासवान