राहुल गांधी सोशल मीडिया पर अक्सर राजनीति से इतर अंदाज में नज़र आते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आता है। इस दिवाली, उन्होंने पुरानी दिल्ली में एक नया रूप दिखाया।
राहुल गांधी पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने वहां खुद मिठाई बनाने का अनुभव लिया।
वीडियो में, राहुल गांधी कड़ाही में इमरती घुमाते और अपने हाथों से बेसन के लड्डू बनाते दिख रहे हैं।
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया। उन्होंने सदियों पुरानी इस दुकान की मिठास को खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली बताया।
राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि वे अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं और उसे कैसे खास बना रहे हैं?
घंटेवाला मिठाई शॉप 237 साल पुराना प्रतिष्ठान है। इसके ग्राहक कभी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू रहे, तो कभी राजीव गांधी।
राजीव गांधी की शादी में भी मिठाई यहीं से भेजी गई थी। दुकान के मालिक ने राहुल गांधी से हंसते हुए कहा कि अब उनकी शादी का इंतजार है और मिठाई का ऑर्डर उन्हें ही देना।
इस दुकान की नींव लाला सुखलाल जैन ने रखी थी, जो मूल रूप से आमेर के रहने वाले थे। वे ठेले पर मिश्री और मावा बेचते थे, और लोगों का ध्यान खींचने के लिए हाथ में घंटी बजाते हुए गलियों में मिठाई पहुंचाते थे।
धीरे-धीरे उनकी मिठाइयों का स्वाद लोगों के दिलों में उतर गया, और लोग उन्हें प्यार से घंटेवाला कहने लगे।
पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 20, 2025
सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है - ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।
दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज… pic.twitter.com/bVWwa2aetJ
दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 साल की उम्र में निधन, दीवाली की शुभकामनाएं बनीं आखिरी याद
दिवाली खरीददारी पर निकले सीएम, रेहड़ी वालों से खरीदा सामान
फिल्मी सितारों ने धूमधाम से मनाई दिवाली, फैंस को दी शुभकामनाएं
ताऊ की लूंगी में दिवाली रॉकेट: एयर स्ट्राइक जैसा मंज़र
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का सियासी आगाज: छपरा से चुनावी रण कितना कठिन?
लड़कों ने बनाई डरावनी रंगोली, रात में देखने से डर जाएंगे आप!
14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी बिहार चुनाव में, युवाओं से की वोट करने की अपील
काशी में मुस्लिम महिलाओं ने की राम आरती, उर्दू में गाया आरती गीत!
सिलीगुड़ी में दिवाली पर अनूठा कुकुर तिहार : कुत्तों को मिला प्यार, पहनाई गई माला, परोसा गया विशेष भोजन
उदयनिधि स्टालिन का दीवाली बम : तमिलनाडु की राजनीति में बवाल