भारत की हार का कौन है जिम्मेदार? स्मृति मंधाना ने बताई हार की असली वजह
News Image

इंदौर: इंग्लैंड के खिलाफ 4 रन की करीबी हार के बाद, भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने हार की जिम्मेदारी खुद पर ली है। उनका मानना है कि उनके गलत शॉट चयन के कारण टीम को महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाना पड़ा, जिससे भारतीय पारी लड़खड़ा गई।

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के 20वें मैच में भारत को इंग्लैंड से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन अंत में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंधाना ने स्वीकार किया, हां, बिल्कुल। हम लड़खड़ा गए, और यह सबने देखा। मुझे लगता है कि उस समय हमारा शॉट चयन बेहतर हो सकता था, खासकर क्योंकि इसकी शुरुआत मुझसे हुई थी। मैं इसकी ज़िम्मेदारी लेती हूं।

उन्होंने आगे कहा कि जब वह आउट हुईं, तब भारत को 52 गेंदों में सिर्फ 55 रन चाहिए थे। उनका मानना है कि अगर वह थोड़ी देर और क्रीज पर टिक जातीं, तो टीम आसानी से मैच जीत सकती थी। हमें प्रति ओवर सिर्फ छह रन चाहिए थे। हो सकता है कि हमें थोड़ा संयम रखना चाहिए था, उन्होंने कहा। मंधाना ने इस हार की शुरुआत खुद से मानते हुए कहा कि इसका असर पूरी टीम पर पड़ा।

इस हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और कठिन हो गई है। अब भारत को 23 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है, जो एक तरह से क्वार्टर फाइनल माना जा रहा है। इस मैच की विजेता टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना ज्यादा होगी।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट के 109 रन की बेहतरीन पारी के बदौलत 288 रन बनाए। एमी जोन्स ने भी अर्धशतक जड़ा। दीप्ति शर्मा ने 4 विकेट लेकर भारत को अच्छी वापसी दिलाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। प्रतीक रावल और हरलीन देओल जल्दी आउट हो गए। इसके बाद हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतक लगाया, लेकिन मंधाना के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और भारत 4 रन से यह मुकाबला हार गया।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

राहुल गांधी को मिठाई वाले ने दी शादी की सलाह, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

भारत की हार का कौन है जिम्मेदार? स्मृति मंधाना ने बताई हार की असली वजह

Story 1

धनतेरस पर यूपी पुलिस ने अम्मा के सारे दीये खरीदकर जीता दिल

Story 1

ताऊ की लूंगी में दिवाली रॉकेट: एयर स्ट्राइक जैसा मंज़र

Story 1

जो सीटों का बंटवारा तक न कर पाए, वो सरकार क्या चलाएंगे?

Story 1

250 ग्राम आलू चोरी! शख्स ने डायल 112 पर बुला ली पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Story 1

ढाबा मालिक की हैवानियत: पूर्व कर्मचारी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

Story 1

मोकामा में अनंत सिंह बनाम सूरजभान की जंग: फिर लहराएगा हमारा झंडा !

Story 1

भारत की दिवाली पर फिदा हुए Apple CEO टिम कुक! आईफोन से खींची इस फोटो ने जीता दिल

Story 1

दिवाली पर राहुल गांधी बने हलवाई , अपने हाथों से बनाई इमरती और बेसन के लड्डू!