दिवाली के आते ही सोशल मीडिया पर एक पुराना, लेकिन मजेदार वीडियो फिर से ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को देखकर कुछ लोग हंस रहे हैं, तो कुछ को अपने कॉलेज के हॉस्टल के दिन याद आ रहे हैं। हर साल दिवाली के मौके पर यह वीडियो चर्चा में आ जाता है।
इस वीडियो में कुछ छात्र हॉस्टल में दिवाली को इतने अनोखे अंदाज में मनाते हुए दिखते हैं कि मानो युद्ध का मैदान तैयार हो गया हो। वीडियो पुराना जरूर है, लेकिन हर साल दिवाली पर यह नए जोश के साथ वायरल हो जाता है।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि हॉस्टल के कुछ लड़के दिवाली की रात मस्ती के मूड में हैं। उनमें से एक लड़का हेलमेट पहनकर हाथ में एक ऐसा पटाखा लेता है जिसे आम तौर पर बारातों में खूब चलाया जाता है - 50 शॉट वाला रॉकेट ।
आमतौर पर ये पटाखा आसमान की ओर छोड़ा जाता है, लेकिन इन हॉस्टलर्स ने इसे एक अलग ही स्तर पर ले लिया। वीडियो में दिखता है कि हेलमेट वाला लड़का उस पटाखे का मुंह सामने वाली हॉस्टल बिल्डिंग की ओर कर देता है, और फिर धमाके के साथ लगातार 50 रॉकेट उस बिल्डिंग की ओर ऐसे निकलते हैं, जैसे किसी बॉर्डर पर फायरिंग हो रही हो।
वीडियो में बाकी लड़के हंसते हुए पीछे हटते हुए दिख रहे हैं। कुछ भागो भागो चिल्ला रहे हैं, तो कुछ कैमरा पकड़े हुए इस नजारे को रिकॉर्ड कर रहे हैं। जैसे ही पटाखे एक के बाद एक फटते हैं, पूरी बिल्डिंग रोशनी और धुएं से भर जाती है। वीडियो में दिखाई देने वाली स्पीड और साउंड देखकर किसी को भी लगेगा कि यह कोई हॉस्टल नहीं बल्कि दिवाली वॉर जोन है।
सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है यह असली हॉस्टल लाइफ है , तो कोई लिख रहा है ये दिवाली नहीं, हॉस्टल की बारूद रात है । कई यूजर्स ने मजाक में लिखा कि ‘हेलमेट वाला बंदा असली योद्धा है, उसे सलाम!’ वहीं कुछ लोगों ने चेतावनी भी दी है कि ऐसे स्टंट बेहद खतरनाक हो सकते हैं और इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
यह वीडियो @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने लाइक भी किया है।
Diwali is Incomplete without this Famous Hostel Crackers-Kalesh:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 20, 2025
pic.twitter.com/bKTCE4dJYH
INS विक्रांत पर दिवाली: PM मोदी का खास रिश्ता, 2022 में सौंपा, 2025 में मनाई दिवाली
अनंत सिंह को मैंने पीटकर भगाया था : आरके सिंह ने कई उम्मीदवारों पर निकाली भड़ास
फरीदाबाद में दिनदहाड़े कार से 12 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
सीएम रेखा गुप्ता की दीपावली शुभकामनाएं: ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल पर ज़ोर
राज ठाकरे का सनसनीखेज आरोप: महाराष्ट्र में 96 लाख फर्जी वोटर!
रोशनी का त्योहार: दीये, पटाखे और मिठाइयों से जगमगा उठा देश
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हलचल, भारी बारिश का अलर्ट जारी
54 साल बाद खुला बांके बिहारी मंदिर का तोषखाना: सोने-चांदी की ईंटें और कीमती रत्न बरामद
गूंगे पिता की आवाज बनी बेटी, दुकान में करती है मदद
विराट कोहली का दिल छू लेने वाला अंदाज: गिल और अय्यर को आगे कर जीता फैंस का दिल