प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा में INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने इस पल को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जवानों के साथ दिवाली मनाना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस साल स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के बीच दिवाली मनाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.
यह खास बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद 2022 में नौसेना को INS विक्रांत सौंपा था और 2025 में उन्होंने उसी पर दिवाली का जश्न मनाया. प्रधानमंत्री मोदी और INS विक्रांत का एक गहरा संबंध है. उन्हें सितंबर 2022 में INS विक्रांत को भारतीय नौसेना में शामिल करने का गौरव प्राप्त हुआ था.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने INS विक्रांत के महत्व को भी उजागर किया. उन्होंने कहा कि इसका नाम देश के दुश्मनों को नींद न आने जैसी स्थिति पैदा कर देता है. प्रधानमंत्री ने INS विक्रांत को आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का एक बहुत बड़ा प्रतीक बताया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस दिन देश को स्वदेशी INS विक्रांत मिला था, उसी दिन भारतीय नौसेना ने गुलामी के एक बड़े प्रतीक चिन्ह का त्याग कर दिया था. उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से नया ध्वज अपनाया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आज के स्टीमपास्ट में भाग लेने वाले युद्धपोतों में आईएनएस विक्रांत, आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस सूरत, आईएनएस मोरमुगाओ, आईएनएस चेन्नई, आईएनएस इम्फाल, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस तुषिल, आईएनएस तबर, आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस दीपक और आईएनएस आदित्य शामिल थे.
INS विक्रांत एक स्वदेशी विमानवाहक पोत है, जो स्वदेश निर्मित भारत का सबसे बड़ा युद्धपोत है. INS विक्रांत प्रमुख लड़ाकू पोत है जो मिग 29 लड़ाकू विमानों सहित भारतीय नौसेना की संपूर्ण नौसैनिक विमानन क्षमताओं को वहन करता है. स्वदेशी विक्रांत भारत की सैन्य क्षमता का प्रतिबिंब है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शानदार स्टीमपास्ट और फ्लाईपास्ट भी देखा. इस दौरान पश्चिमी बेड़े की नौसेना शक्ति का प्रदर्शन किया गया. स्टीमपास्ट में भाग लेने वाले युद्धपोतों में आईएनएस विक्रांत, आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस सूरत, आईएनएस मोरमुगाओ, आईएनएस चेन्नई, आईएनएस इम्फाल, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस तुषिल, आईएनएस तबर, आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस दीपक और आईएनएस आदित्य शामिल थे. फ्लाईपास्ट में ध्वज और नौसेना ध्वज के साथ चेतक, एमएच 60 आर, सीकिंग, कामोव 31, डोर्नियर, पी8आई और मिग 29के शामिल थे.
*#WATCH | On the second day of his stay at INS Vikrant, PM Narendra Modi witnessed Yoga session on board the carrier early in the morning. PM also witnessed steampast of the western fleet of Indian Navy.
— ANI (@ANI) October 20, 2025
Thereafter, he addressed the Indian Navy personnel on board, interacted… pic.twitter.com/pMyHGq49Fs
सिलीगुड़ी में दिवाली पर अनूठा कुकुर तिहार : कुत्तों को मिला प्यार, पहनाई गई माला, परोसा गया विशेष भोजन
लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने परिवार संग मनाई दिवाली, सुख-समृद्धि की कामना
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी दिवाली की शुभकामनाएं
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हलचल, भारी बारिश का अलर्ट जारी
250 ग्राम आलू चोरी! शख्स ने डायल 112 पर बुला ली पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा...
बाबर आजम के बल्ले ने फिर दिया धोखा, फैंस ने पकड़ा सिर
बिहार चुनाव 2025: राजद की 143 उम्मीदवारों की सूची से सियासी भूचाल, महागठबंधन में दरार!
दीवाली 2025: दीयों से जगमगाया देश, सीमाओं तक छाया उत्साह और उमंग
राज ठाकरे का सनसनीखेज आरोप: महाराष्ट्र में 96 लाख फर्जी वोटर!
बंगाल में काली पूजा की धूम, मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें