अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 23 अक्टूबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस चेतावनी के मद्देनजर स्थानीय बंदरगाहों को सतर्क कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा कराईकल में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।
निकोबार द्वीप समूह में कुछेक स्थानों पर 7 से 11 सेंटीमीटर तक भारी बारिश की आशंका है। 21, 22 और 23 अक्टूबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर तेज हवाएं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
22 से 23 अक्टूबर तक अंडमान सागर में 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। मछुआरों को 24 अक्टूबर तक अंडमान सागर और अंडमान एवं निकोबार तट के आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है।
इरोड, नीलगिरि, कोयंबटूर, तिरुपुर, डिंडीगुल, थेनी, मदुरै, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, कराईकल, मइलादुथुराई, विल्लुपुरम, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर और नागपट्टिनम के कुछ हिस्सों में 64.5 मिलीमीटर से लेकर 111.5 मिलीमीटर तक बारिश होने का पूर्वानुमान है।
केरल के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर भारी बारिश हुई है, जिससे जलभराव और यातायात बाधित हुआ है। एर्णाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जबकि बाकी जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने भूस्खलन और अचानक बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (20.10.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 20, 2025
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में अगले 24 घंटों के दौरान एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
YouTube : https://t.co/uDhmTN3j3H
Facebook : https://t.co/hRclwLX8ps#WeatherUpdate #mausam #HeavyRainfall #VeryHeavyRain #kerala… pic.twitter.com/mYmoLtGwmo
राहुल गांधी का दिवाली धमाका: पुरानी दिल्ली में खुद बनाए इमरती और बेसन के लड्डू!
दिवाली पर राहुल गांधी बने हलवाई, बनाए इमरती और लड्डू!
बिहार चुनाव: सहनी के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, BJP को दिया समर्थन
रायपुर में भाजपा नेता की कार से चोरी, दिवाली गिफ्ट और जरूरी दस्तावेज गायब!
लाल चौक पर जले ऑपरेशन सिंदूर वाले दीये, कश्मीर से दिल्ली तक दिवाली का जश्न
मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बाबर का बल्ला फिर खामोश, आउट होते ही फैंस ने पकड़ा सिर!
क्या गंभीर-अगरकर को हटाने और रोहित को कप्तानी सौंपने की बात सिद्धू ने सच में कही?
रांची: रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड - तीन गिरफ्तार, मुठभेड़ में मुख्य आरोपी घायल
मुहूर्त ट्रेडिंग 2025: कैसा रहा पिछले 10 साल में बाजार का प्रदर्शन?