आज, छोटी दिवाली के दिन, बाजार में रौनक रही। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 दोनों ही हरे निशान में खुले और अंत में बढ़त के साथ बंद हुए।
हर साल दिवाली के दिन शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होता है। पिछले 10 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अधिकतर बार बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन पॉजिटिव क्लोजिंग के साथ बंद हुआ है।
हालांकि, इस एक घंटे के ट्रेडिंग सत्र में बहुत बड़े बदलाव कम ही दिखते हैं, लेकिन भावना हमेशा सकारात्मक रही है। पिछले साल निफ्टी ने 0.4% का रिटर्न दिया था, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% से 1% तक की तेजी के साथ बंद हुए थे।
पिछले एक साल में, निफ्टी ने लगभग 5.8% का रिटर्न दिया। निफ्टी मिडकैप में 5.6% की तेजी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.5% की गिरावट देखने को मिली।
सरकारी बैंकों का साल शानदार रहा। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 14% की बढ़त दर्ज हुई। ऑटो इंडेक्स में 15% की तेजी देखने को मिली, जो इस साल का सबसे चमकदार सेक्टर रहा। प्राइवेट बैंकों ने भी 11% की तेजी दिखाई। मेटल सेक्टर लगभग 10% ऊपर रहा।
फार्मा सेक्टर में हल्की कमजोरी रही, करीब 3% की गिरावट। दिग्गज कंपनियों के बावजूद एफएमसीजी सेक्टर में 5% की गिरावट दर्ज की गई। सबसे बड़ी गिरावट आईटी शेयरों में देखने को मिली, इंडेक्स 13% तक फिसल गया। एनर्जी और रियलिटी सेक्टर्स में भी 7-10% की गिरावट रही।
ऑटो सेक्टर के दिग्गज शेयरों ने निवेशकों की झोली भर दी। मारुति सुजुकी में 50% की उछाल आई, आइशर मोटर्स 44% ऊपर रहा, टीवीएस मोटर में 44% से ज्यादा तेजी आई और एमएंडएम और अशोक लेलैंड में 30-32% की मजबूत बढ़त दर्ज हुई।
आईटी सेक्टर में मंदी रही। टीसीएस 25% गिरा, ओरेकल फाइनेंशियल 20% नीचे रहा, इंफोसिस में 17% की गिरावट आई, एचसीएल टेक 16% नीचे और विप्रो 12% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
इस दिवाली तक के टॉप गेनर शेयरों में बजाज फाइनेंस (53% की बढ़त), मारुति सुजुकी (47% ऊपर), इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) (45% उछला), बीईएल (44% ऊपर) और आइशर मोटर्स (43% की रैली) शामिल रहे।
पिछले संवत वर्ष में बाजार ने मिड और लार्जकैप शेयरों में स्थिरता और ऑटो व बैंकिंग सेक्टर्स में दमदार रिटर्न दिखाया। आईटी और एफएमसीजी जैसे सेक्टर्स कमजोर रहे, लेकिन निवेशकों को उम्मीद है कि संवत 2082 में नई दिवाली नए मुनाफे के मौके लेकर आएगी।
पिछली 10 दिवाली में कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन?
— ET Now Swadesh (@ETNowSwadesh) October 20, 2025
पिछली दिवाली से इस दिवाली तक किन सेक्टर्स में बनें कमाई के मौके
पूरी रिसर्च बता रही हैं @Ashesha_A#StockMarket #Diwali2025 #MuhuratTrading pic.twitter.com/5tePcBKqLE
दिवाली की धूम: सचिन से मिताली तक, क्रिकेट जगत ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
17 साल का इंतज़ार ख़त्म, फाइनल में हारकर भी तन्वी शर्मा ने रचा इतिहास
दलदल सिवनी में खड़ी कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी
कंपनी प्रॉफिट में: मालिक ने खुश होकर कर्मचारियों को गिफ्ट कर दीं 51 लग्जरी कारें
कर्नाटक: मुख्यमंत्री के समारोह में बिगड़ी हालत, 20 हज़ार की जगह जमा हुए 1 लाख!
बिग बॉस 19: एडल्ट टॉयज बेचती है , मालती चाहर के आरोप से तान्या मित्तल पर संकट, लोकप्रियता में कौन बना बादशाह ?
चीते के सामने बच्चे की दिलेरी, वायरल वीडियो में दिखा मौत को चकमा!
चीन पर 155% तक टैरिफ! ट्रंप की फेयर ट्रेड डील को लेकर कड़ी चेतावनी
हांगकांग में विमान समुद्र में गिरा, दो की मौत; अमेरिका में 36000 फीट पर विंडशील्ड टूटी!
नेपोलियन युग के आभूषणों की चोरी, लूव्र संग्रहालय बंद!