हांगकांग में एक मालवाहक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई.
यह घटना रविवार को भारतीय समयानुसार रात 11:20 के करीब हुई. तुर्किए की कार्गो एयरलाइन AirACT का बोइंग 747 विमान, एमिरेट्स फ्लाइट नंबर के तहत दुबई से हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर रहा था.
लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से भटक गया और समुद्र में जा गिरा. एयरपोर्ट अथॉरिटी हांगकांग (AAHK) के अनुसार, विमान एयरपोर्ट के उत्तरी रनवे से बाहर निकला. विमान का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया.
विमान में सवार चार क्रू मेंबर को बचा लिया गया. एक ग्राउंड स्टाफ को भी बचाया गया, लेकिन एक व्यक्ति लापता था. बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि हादसे में जमीन पर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई है.
एमिरेट्स ने एक बयान में कहा कि EK9788 फ्लाइट को लैंडिंग के दौरान नुकसान हुआ. यह बोइंग 747 कार्गो प्लेन ACT Airlines से लीज पर लिया गया था. क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं और विमान में कोई कार्गो नहीं था.
दूसरी घटना अमेरिका में गुरुवार को हुई. यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 1093 डेनवर से लॉस एंजेलिस जा रही थी. उड़ान के दौरान 36,000 फीट की ऊंचाई पर विमान की विंडशील्ड से कोई अज्ञात चीज टकरा गई, जिससे कांच टूट गया और एक पायलट घायल हो गया.
विमान में 134 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे. हादसे के बाद विमान को सुरक्षित रूप से साल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट पर उतारा गया.
यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि विमान की मल्टीलेयर्ड विंडशील्ड को नुकसान पहुंचा था. टीम विमान की मरम्मत कर रही है और यात्रियों को दूसरे विमान से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.
अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत कम होती हैं. यूनाइटेड एयरलाइंस ने पुष्टि की कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. केवल एक पायलट घायल हुआ है.
New footage of the Air ACT 747 that ran off the runway at Hong Kong International Airport this morning. pic.twitter.com/3tHlBwruwu
— OSINTtechnical (@Osinttechnical) October 20, 2025
दिवाली खरीददारी पर निकले सीएम, रेहड़ी वालों से खरीदा सामान
यादव, भूमिहार, कुशवाहा पर तंज और अपनी जाति पर चुप्पी? आरके सिंह पर उठे सवाल!
रजनीकांत ने दिवाली पर फैन्स को दी फ्लाइंग किस, हैप्पी दिवाली थलाइवा से गूंजा चेन्नई
रांची: वेज बिरयानी में हड्डी निकलने पर ग्राहक ने रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मुठभेड़ में आरोपी घायल
कूड़ा फेंकने वाले को पीटने चला था, खुद ही खा गया कूड़ा!
काराकाट में सियासी भूचाल: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय उतरी चुनावी मैदान में!
शराबियों का पेट्रोल पंप पर तांडव, ग्राहकों से मारपीट, ब्रेसलेट चोरी!
शनिवार वाड़ा में नमाज पर विवाद: कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना, बताया पिछड़ी मानसिकता
दिवाली 2025: सद्गुरु की सलाह - अरंडी के तेल से जलाएं दीये, आंतरिक प्रकाश करें प्रज्ज्वलित
हांगकांग में विमान समुद्र में गिरा, दो की मौत; अमेरिका में 36000 फीट पर विंडशील्ड टूटी!