भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में खड़े कई नेताओं को जमकर लताड़ा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसे लोगों को वोट देने से बेहतर है कि वे चुल्लू भर पानी में डूब मरें।
आरा से दो बार सांसद रहे आरके सिंह ने आपराधिक और भ्रष्ट छवि वाले नेताओं को वोट न देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर सभी उम्मीदवार ऐसे ही हैं तो अपना वोट नोटा को दे दीजिए।
आरके सिंह ने सबसे पहले मोकामा से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार अनंत सिंह का नाम लिया। उन्होंने याद दिलाया कि 1985 में जब वे पटना के जिलाधिकारी थे, तब उन्होंने अनंत सिंह को उपद्रव करने पर पीटकर भगाया था।
उन्होंने राजद उम्मीदवार वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह का भी जिक्र किया, और कहा कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए अपनी पत्नी के माध्यम से मैदान में हैं।
आरके सिंह ने नवादा में जदयू उम्मीदवार विभा देवी के पति राजबल्लभ यादव की भी बात की, जो पॉक्सो एक्ट के आरोपी हैं।
पूर्व मंत्री ने सीवान के रघुनाथपुर से चुनाव लड़ रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब, भोजपुर के जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा, संदेश से जदयू उम्मीदवार राधा चरण साह और राजद उम्मीदवार दीपू यादव के आपराधिक इतिहास को भी याद दिलाया।
आरके सिंह ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा और उन पर उम्र का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर हत्या के मामले से बाहर आने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अपराधी और भ्रष्ट नेता जनता का खून चूस रहे हैं, और उन्हें भगाकर ही बिहार को बेहतर बनाया जा सकता है।
हालांकि, आरके सिंह ने आनंद मोहन और नबीनगर से चुनाव लड़ रहे उनके बेटे चेतन आनंद का जिक्र नहीं किया। इस पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि आरके सिंह ने सिर्फ कुछ जातियों के नेताओं पर ही निशाना साधा है, जबकि अपनी जाति के लोगों को छोड़ दिया है।
रामनिवास नाम के एक व्यक्ति ने आरके सिंह से सवाल किया है कि एक आईएएस अधिकारी होने के नाते उन्हें आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या में शामिल आनंद मोहन और उनके परिवार के बारे में भी बोलना चाहिए था।
*पूर्व सांसद व केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने सूरजभान सिंह की पत्नी, भगवान सिंह कुशवाहा, सम्राट चौधरी आदि पर प्रश्न चिह्न उठाया।
— Ramnivas Kumar (@ramnivaskumar) October 20, 2025
आप भी IAS रहे हैं। मर्यादा का तकाजा कहता है की IAS बिरादरी के हत्या में लिप्त आनंद मोहन की पत्नी और उनके बेटे के बारे में भी कुछ लिखते।
यादव, भुमिहार,… pic.twitter.com/Xx3NUJgn4i
जम्मू कश्मीर उपचुनाव: NC, PDP और BJP उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, कांग्रेस ने छोड़ी नगरोटा सीट
दिवाली पर राहुल गांधी बने हलवाई, बनाए इमरती और लड्डू!
जुबान फिसली या सच निकला? बलूचिस्तान पर सलमान खान का बयान वायरल
आईएनएस विक्रांत पर पीएम मोदी ने मनाई दीपावली, जवानों को बताया भाग्यशाली
साइकिल सवार को छेड़ने की पड़ी भारी कीमत, रॉकेट दागकर सिखाया सबक
रोशनी का त्योहार: दीये, पटाखे और मिठाइयों से जगमगा उठा देश
लिथियम बैटरी में आग लगने से फ्लाइट में हड़कंप, वीडियो वायरल
राज ठाकरे का सनसनीखेज आरोप: महाराष्ट्र में 96 लाख फर्जी वोटर!
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी दिवाली की शुभकामनाएं
मोकामा में अनंत सिंह बनाम सूरजभान की जंग: फिर लहराएगा हमारा झंडा !