टिकट बंटवारे पर बिहार कांग्रेस में भूचाल: हाथी-घोड़े के खेल में करोड़ों का सौदा!
News Image

पटना: बिहार कांग्रेस में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर भारी हंगामा मचा हुआ है। एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पार्टी के अंदरूनी कलह और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

दरभंगा जिले के कस्बा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक अफाक आलम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के बीच हुई बातचीत के इस ऑडियो में टिकट बंटवारे में खरीद-फरोख्त और बाहरी लोगों के हस्तक्षेप की बात सामने आ रही है।

ऑडियो में कथित तौर पर अफाक आलम, राजेश राम से अपना टिकट रोके जाने का कारण पूछते हैं। जवाब में राजेश राम कहते हैं कि उन्होंने अपनी तरफ से सब कर दिया है, लेकिन अब मामला प्रभारी जी के हाथ में है। वह मुकतू और इरफान... का नाम लेते हैं और कहते हैं कि खेल, हाथी-घोड़ा सब हो रहा है।

इस बातचीत में हाथी का मतलब पप्पू यादव और घोड़ा का मतलब पार्टी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू बताया जा रहा है। आरोप है कि अफाक आलम का टिकट अंतिम समय में काटकर इरफान नामक उम्मीदवार को दे दिया गया, जो पहले कांग्रेस की स्थानीय समिति का चुनाव भी हार चुके थे।

अफाक आलम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऑडियो को सच बताते हुए कांग्रेस हाईकमान पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके टिकट के बदले 2.70 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है। अफाक के अनुसार, उन्हें स्पष्ट रूप से कहा गया कि पैसा लाओ तो टिकट पक्का , जब उन्होंने मना कर दिया तो टिकट इरफान को दे दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अब पार्टी में विचारधारा नहीं, पैसे का खेल चल रहा है।

अफाक ने कहा कि वह 1990 से कांग्रेस से जुड़े हैं, लेकिन अब पार्टी दलालों और फ्रॉड लोगों के कब्जे में चली गई है।

विधायक ने यह भी दावा किया कि पप्पू यादव ने कृष्णा अल्लावरू पर दबाव बनाकर टिकट दिलवाया। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कांग्रेस अपने ही विधायकों को काटकर बाहरी लोगों को टिकट देगी, तो जनता उस पार्टी पर भरोसा क्यों करेगी?

अफाक आलम ने कहा कि अब यह मामला राहुल गांधी तक जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खुद देखना चाहिए कि उनके भरोसेमंद नेता टिकट बेच रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पार्टी में सफाई नहीं हुई तो वह भी अगला कदम सोचेंगे।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दीपोत्सव में निमंत्रण न मिलने पर सांसद का दर्द, कहा - यह BJP की मानसिकता है

Story 1

OMG! ट्रेन के डस्टबिन से डिस्पोजल निकालकर धोकर परोस रहे थे खाना, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

रोहित शर्मा को पॉपकॉर्न मत दो! अभिषेक नायर ने क्यों कहा ऐसा?

Story 1

आस्था का महासागर: 26 लाख से ज्यादा दीपों से जगमगाई अयोध्या, दीपोत्सव में बने 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Story 1

गिरिराज सिंह के बयान पर बिहार में सियासी भूचाल, कांग्रेस ने की मानसिक अस्वस्थ घोषित करने की मांग

Story 1

अध्यक्ष जी बताइए क्या करें, टिकट दिलवाइए : कांग्रेस में घोटाला? MLA आलम का ऑडियो वायरल

Story 1

बैंकॉक में उंगली बंदूक से गाली-गलौज, भारतीय युवक गिरफ्तार

Story 1

दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए सरकार का बड़ा कदम: 12000 स्पेशल ट्रेनें, 12 लाख कर्मी तैनात!

Story 1

गिरिराज के नमकहराम बयान पर JDU का समर्थन: लाभ ले रहे तो मजदूरी चाहिए

Story 1

शुभमन गिल की प्लेइंग-11 में बड़ी चूक! क्या हार का कारण बनेगी ये गलती?