पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुसलमान नमकहराम वाले बयान पर बिहार की राजनीति में गरमाहट देखने को मिल रही है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने गिरिराज सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि गिरिराज सिंह ने इसे भाषाई तौर पर कहा है।
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ हर कोई ले रहा है, तो राजनैतिक मजदूरी तो चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार योजनाओं का लाभ देने में धर्म या जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती है। हर वर्ग के लोग केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का फायदा उठा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने के लिए शब्दों का चयन करने का अधिकार है।
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने एक सभा में भाषण के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार की योजनाओं, जैसे आयुष्मान योजना, मुफ्त अनाज योजना, खाता में रुपए, और किसान सम्मान योजना का लाभ मुस्लिम समाज भी उठा रहा है। उन्होंने कहा था कि मोदी किसी को गाली नहीं देते हैं, फिर भी मुसलमान समाज नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देता। ऐसे में जो उपकार नहीं मानता, उसे नमकहराम ही कहेंगे।
गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया है। गिरिराज सिंह पहले भी मुसलमानों को लेकर कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं।
*VIDEO | Patna: On Union Minister Giriraj Singh s statement on Muslims, Janata Dal (United) leader Neeraj Kumar says, Union Minister Giriraj Singh, whose statement I have fully heard, said that the central government does not show any bias and provides the benefits of various… pic.twitter.com/tfFGxC1Vot
— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2025
शुभमन गिल ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, बने सबसे युवा कप्तान!
बिना गोली, बिना बंदूक: 7 मिनट में लूव्र म्यूजियम में गहनों की चोरी!
पर्थ वनडे में नाकामी: रोहित-विराट को संन्यास की सलाह!
हाई वोल्टेज ड्रामा! दिवाली की सफाई पर मां की डांट से नाराज़ बेटी शोले के वीरू की तरह चढ़ी टावर पर
गिरिराज के नमकहराम बयान पर JDU का समर्थन: लाभ ले रहे तो मजदूरी चाहिए
54 साल बाद खुला बांके बिहारी का खजाना: क्या मिला अंदर?
अखिलेश के दीये-मोमबत्ती वाले बयान पर VHP-BJP का पलटवार, कहा - वेटिकन चले जाओ!
ट्रंप के AI वीडियो पर आक्रोश: नो किंग्स के नारे के साथ सड़कों पर उतरे लाखों प्रदर्शनकारी
गिरिराज सिंह के बयान पर बिहार में सियासी भूचाल, कांग्रेस ने की मानसिक अस्वस्थ घोषित करने की मांग
प्लेन में बम ! लिथियम बैटरी धमाका: आपकी जेब में भी खतरा?