पटना। बिहार चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुसलमानों पर दिए गए एक बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। कांग्रेस ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भारत सरकार से मांग की है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित कर दिया जाए। वहीं, जनता दल (यूनाइटेड) गिरिराज सिंह के बयान का बचाव करती दिख रही है।
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अपने अंदर झांककर देखिए और पहचानिए कि आजादी की लड़ाई के दौरान कौन गद्दार थे। भारत के सबसे बड़े दुश्मनों को पहचानिए, जिन्होंने अंग्रेजों की सेवा की और उनके शासन को कायम रखा। नमक हराम वे लोग थे, जिन्होंने अंग्रेजों का साथ देते हुए अपने दोस्तों की आजादी की मांग की।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, उनका दिमाग खराब हो गया है। हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने, मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ़ने और पाकिस्तान को वीजा जारी करने के अलावा उनके पास और कोई काम नहीं है। भारत सरकार को आधिकारिक तौर पर उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि वह अपने मंत्रालय या किसी और काम के लिए कोई काम नहीं करते; वह सिर्फ सांप्रदायिक राजनीति करना, देश को बाँटना और धार्मिक तनाव पैदा करना चाहते हैं।
जदयू नेता नीरज कुमार ने गिरिराज सिंह के बयान का बचाव करते हुए कहा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जिनका बयान मैंने पूरा सुना है, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोई पक्षपात नहीं करती है और विभिन्न योजनाओं का लाभ देती है, तो उसे वोट क्यों नहीं मिलते?
उन्होंने आगे कहा कि गिरिराज सिंह ने संदर्भ में उस शब्द का इस्तेमाल किया और यह तय करना हर किसी का अधिकार है कि कौन से शब्दों का इस्तेमाल करना है। जब किसी योजना का लाभ हर समुदाय, धर्म और जाति के लोगों तक पहुंचता है, तो कुछ राजनीतिक श्रेय की उम्मीद करना स्वाभाविक है।
जेडी(यू) प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, मतदाता समझदार हैं, वे किसी भी टिप्पणी को दरकिनार कर अपना फैसला ले रहे हैं। बिहार के मुस्लिम समुदाय को नीतीश कुमार पर भरोसा है।
गिरिराज सिंह ने एक रैली में एक मौलवी के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा था, मैंने मौलवी साहब से पूछा कि क्या उन्हें आयुष्मान कार्ड मिला? उन्होंने कहा- हां। मैंने पूछा कि क्या इसमें हिंदू-मुस्लिम का भेदभाव हुआ? उन्होंने कहा- नहीं। फिर मैंने पूछा कि क्या आपने मुझे वोट दिया? उन्होंने हां कहा, लेकिन जब मैंने खुदा की कसम खाने को कहा तो वो चुप हो गए।
गिरिराज सिंह ने आगे कहा, मैंने पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी ने आपको गाली दी? उन्होंने कहा- नहीं। मैंने पूछा कि क्या मैंने आपको अपमानित किया? उन्होंने कहा- नहीं। इसपर मैंने कहा कि तो फिर मेरी गलती क्या थी?
रैली में गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि जो लोग उपकार को नहीं मानते, उन्हें नमक हराम कहते हैं। उन्होंने कहा, मैंने मौलवी साहब से साफ कहा कि हमें ऐसे नमक हरामों के वोट नहीं चाहिए।
*VIDEO | Patna: On Union Minister Giriraj Singh s statement on Muslims, Independent MP Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) says, I want to say to him: look within yourselves and recognise who the traitors were during the struggle for independence. Identify the greatest enemies of… pic.twitter.com/1c1Y7LoYpj
— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2025
भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष भारत वापस, मनोज सिन्हा पहुंचे रूस
अलर्ट! 25 अक्टूबर तक भारी बारिश और तूफान का खतरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
जबलपुर रेलवे स्टेशन: UPI फेल होने पर समोसे वाले ने यात्री की घड़ी छीनी, मामला दर्ज
ट्रेन में खाना ऑर्डर करने से पहले सावधान! जूठे डिब्बों का दोबारा इस्तेमाल, वायरल हुआ घिनौना वीडियो
मिचेल स्टार्क की गेंद ने मचाया तहलका: क्या रोहित शर्मा के सामने फेंकी इतिहास की सबसे तेज गेंद?
बिहार में खेला! महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, VIP नेता BJP में शामिल
महिला वर्ल्ड कप 2025: साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में, भारत की राह मुश्किल!
ट्रम्प ने बर्बाद कर दिया! एनविडिया की चीन में 95% बाजार हिस्सेदारी हुई शून्य
2 आतंकवादी ढेर, 25 हजार अमेरिकी मरने से बचे...ट्रंप ने क्यों कहा ऐसा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल की एक गलती, टीम इंडिया को हुआ नुकसान!