जबलपुर के पश्चिम मध्य रेलवे स्टेशन पर एक विक्रेता ने समोसे के बदले यात्री से घड़ी छीन ली, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। रेलवे अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे ने आरोपी विक्रेता का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वीडियो में दिखता है कि एक युवक स्टेशन पर समोसे खरीदने की कोशिश कर रहा है। उसने UPI से पेमेंट करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसी दौरान उसकी ट्रेन चलने लगती है। वीडियो में आगे दिखता है कि युवक बिना समोसे लिए ट्रेन की ओर भागने लगता है, तभी विक्रेता उसका कॉलर पकड़ लेता है। मजबूरी में युवक अपनी घड़ी उतारकर उसे देता है और विक्रेता उसे कुछ समोसे पकड़ा देता है।
किसी ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 17 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर हुई।
जबलपुर डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विक्रेता की पहचान कर ली गई है और आरपीएफ ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही, लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
बाद में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि विक्रेता ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि ऑनलाइन भुगतान न होने पर उसने यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन बाद में उसकी घड़ी उसे लौटा दी। बयान में यह भी कहा गया कि विक्रेता ने दुर्व्यवहार की बात स्वीकार की है, जिसके बाद रेल सुरक्षा बल जबलपुर ने रेल अधिनियम की धारा 145 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
*मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन से उतरा और उसने वेंडर से समोसे लिए, तभी उसकी UPI फेल हो गई तो
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) October 19, 2025
उसने समोसे लेने को मना किया, वेंडर ने उसे पकड़ लिया तब तक उसकी ट्रेन छूटने लगी, फिर
यात्री ने अपनी घड़ी वेंडर को दी तब ट्रेन में बैठा।
pic.twitter.com/o5AokjpEZX
पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने क्यों रद्द की ट्राई-सीरीज, जानिए पूरा मामला
वंदे भारत में भूली घड़ी, 40 मिनट में मिली! डॉक्टर का अविश्वसनीय अनुभव वायरल
वायरल वीडियो: लड़की ने कुत्ते को बनाया डांस पार्टनर, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
जंगल में अकेले पड़ गए जनाब! बंदरों ने लूट ली पिकनिक की दावत, वीडियो वायरल
अफगानी क्रिकेटरों की मौत पर ICC के बयान से पाकिस्तान बौखलाया, सूचना मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप
जेएनयू में बवाल: लेफ्ट और एबीवीपी छात्रों में हिंसक झड़प, छात्र अध्यक्ष सहित 29 हिरासत में, 6 पुलिसकर्मी घायल
अयोध्या दिवाली 2025: 26 लाख दीयों से जगमगाकर रामनगरी फिर रचेगी इतिहास
चयनकर्ताओं की अनदेखी के बाद, रणजी में CSK के इस बल्लेबाज का धमाका!
सलमान खान का खुलासा: जो नहीं किया, वो बिल फाड़े गए मुझपे!
54 साल बाद खुला बांके बिहारी का खजाना: क्या मिला अंदर?