सलमान खान का खुलासा: जो नहीं किया, वो बिल फाड़े गए मुझपे!
News Image

सलमान खान का लोकप्रिय शो बिग बॉस 19 हर हफ्ते घर में होने वाले ड्रामे, लड़ाई-झगड़े और दोस्ती के कारण चर्चा में बना हुआ है। पिछले हफ्ते नीलम के लेटर को फरहाना द्वारा फाड़ने पर खूब बवाल हुआ था, जिसके बाद सलमान खान ने इस वीकेंड के वार में अमाल मलिक की जमकर क्लास लगाई। अमाल के पिता डब्बू मलिक भी बेटे को समझाने पहुंचे और स्टेज पर रो पड़े। सलमान खान ने सिंगर को आखिरी चेतावनी भी दी है।

लेकिन हर बार की तरह, इस बार भी सलमान खान ने कई बातों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि जो उन्होंने किया नहीं, उसके बिल उन पर फाड़े गए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने दोस्त और भाई संजय दत्त का नाम भी लिया। सलमान खान इस वक्त एकदम फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं और जिसने भी उन्हें जो कुछ कहा है, हर बात का जवाब दे रहे हैं। पिछले वीकेंड के वार में उन्होंने सिकंदर के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादास के बयान पर भी पलटवार किया था और अभिनव कश्यप को भी करारा जवाब दिया था। अब उन्होंने अपने पूरे करियर में जो कुछ सहा है, उस पर बात की।

इस वीकेंड के वार में अमाल मलिक के व्यवहार को लेकर सलमान खान ने उन्हें समझाया और कहा कि लोग तुम्हें इसी तरह याद रखेंगे, जैसे तुमने उस वक्त रिएक्ट किया। सुष्मिता सेन की बात याद करते हुए उन्होंने कहा कि सुष्मिता ने बहुत खूबसूरत बात बोली है, यह दुनिया तुम्हारे रिएक्शन को याद रखेगी और जिंदगी पर यह चलता रहेगा।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, वो जो 30-40 साल पहले, जो बातें हैं, मनगढ़ंत जो बातें हैं, आज तक मैं उन चीजों के लेकर भुगत रहा हूं। तुम्हें लगता है तुम हैंडल कर सकते हो। जो चीजें नहीं भी की हैं, वो बिल फाड़े गए हैं मुझपर और आजतक वो झेल रहा हूं। चैरिटी करो, तो दिखावा है, इज्जत करो, तो दिखावा है। इसी ने किया होगा, उसी ने किया होगा।

सलमान खान ने संजय दत्त का नाम भी लिया और कहा कि यह बहुत छोटी चीजें हैं, जो तुम्हारे सामने हैं। उसकी तुलना में जिसका मैंने सामना किया है और संजय दत्त जिससे गुजरे हैं। जिस पर अमाल मलिक ने कहा कि वह इन बातों से काफी कुछ समझे हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब सलमान खान उन्हें समझा रहे हों, वह पहले भी कई बार उन्हें इस तरह के व्यवहार और शब्दों को लेकर कह चुके हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

रेल मंत्री को ट्रेन में अचानक क्यों याद आए ठग्गू के लड्डू ?

Story 1

रोहित-विराट की वापसी पर बारिश का साया! पर्थ का मौसम बना विलेन

Story 1

फैंस का फूटा गुस्सा, रोहित-विराट की फ्लॉप वापसी पर उठे सवाल!

Story 1

ढाका हवाई अड्डे पर भीषण आग, सभी उड़ानें रद्द, अफरा-तफरी का माहौल

Story 1

OMG! ट्रेन के डस्टबिन से डिस्पोजल निकालकर धोकर परोस रहे थे खाना, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

15 हजार बाइक सवारों ने दिया एक लड़के को अनोखा सरप्राइज, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल

Story 1

हाई वोल्टेज ड्रामा! दिवाली की सफाई पर मां की डांट से नाराज़ बेटी शोले के वीरू की तरह चढ़ी टावर पर

Story 1

सलमान खान का खुलासा: जो नहीं किया, वो बिल फाड़े गए मुझपे!

Story 1

बिहार चुनाव 2025: ओवैसी की नई चाल, सीमांचल से दक्षिण तक 25 प्रत्याशी, दो हिंदू उम्मीदवार!

Story 1

महिला वर्ल्ड कप 2025: साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में, भारत की राह मुश्किल!