समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के दिवाली और क्रिसमस को लेकर दिए गए एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। दिवाली के मौके पर जब अखिलेश से सुझाव मांगे गए, तो उन्होंने क्रिसमस से तुलना करते हुए कहा कि दीये और मोमबत्ती पर बार-बार खर्च क्यों करना? उनके इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
वीएचपी ने अखिलेश यादव को वेटिकन सिटी जाने की सलाह दी है, जहां उन्हें दो-चार वोट मिल सकते हैं। वीएचपी नेता विनोद बंसल ने कहा कि सपा वह पार्टी है जो निहत्थे रामभक्तों को मारने पर गर्व महसूस करती है और रामचरितमानस जलवाती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश को चिंता है कि दीये बनाने वाली कुम्हार जाति कहीं रौशन न हो जाए और उनके घर चार पैसे न चले जाएं। विनोद बंसल ने कहा, जब से क्रिश्चियनटी शुरू नहीं हुई तब से दिवाली चल रही है। कह रहे हैं कि क्रिसमस से सीख लेनी चाहिए, जबकि अभी दिवाली आ रही है और क्रिसमस दो महीने बाद है। इनको यही नहीं पता कि कौन सा त्योहार आने वाला है।
वीएचपी नेता ने अखिलेश यादव की सोच पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उनकी यह सोच कब ठीक होगी। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में भव्य दिवाली मनाई जा रही है, तो अखिलेश यादव को इससे चिढ़ क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव क्रिसमस मनाएं और धूमधाम से उसका बखान करें, लेकिन उन्हें वेटिकन सिटी में जाना चाहिए, जहां उन्हें दो-चार वोटर मिल जाएंगे।
भाजपा ने भी अखिलेश यादव के बयान पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सपा के राज में अयोध्या को अंधेरे में रखा गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने पहले भी राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। शहजाद पूनावाला ने कहा कि अब, जब अयोध्या चमक रही है, तो अखिलेश यादव को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि सपा नेता सैफई में नाच-गाने के फेस्टिवल आयोजित करते थे, लेकिन अगर अयोध्या में दिवाली मनाई जा रही है, तो उन्हें तकलीफ हो रही है।
*#WATCH | On SP chief Akhilesh Yadav s Diwali-Christmas remark, VHP leader Vinod Bansal says, ...The community that makes diyas , the Kumhar community, which we are proud of, wants to illuminate the entire world with their diyas. But they are concerned lest the community of… https://t.co/81OAW5VmdV pic.twitter.com/TzqS1bPyfD
— ANI (@ANI) October 19, 2025
चीन की गोद में PAK: HS-1 सैटेलाइट लॉन्च, जासूसी नहीं, विकास का दावा
जबलपुर रेलवे स्टेशन: UPI फेल होने पर समोसे वाले ने यात्री की घड़ी छीनी, मामला दर्ज
25 सालों का साथ छूटा...साथी की लाश को सूंड से उठाकर रोती रही हथिनी
शनिवारवाड़ा में नमाज़: दिवाली से पहले विवाद, पुरातत्व विभाग जांच में जुटा
पेरिस का लूव्र म्यूजियम चोरी के बाद बंद, मोनालिसा पेंटिंग की सुरक्षा पर सवाल!
सीएम योगी ने खींचा प्रभु राम का रथ, अयोध्या में दिखा दीपोत्सव का भव्य नजारा
पर्थ वनडे में नाकामी: रोहित-विराट को संन्यास की सलाह!
दीयों और मोमबत्तियों पर खर्च क्यों? अखिलेश यादव के बयान से दीपावली पर मचा घमासान
अध्यक्ष जी बताइए क्या करें, टिकट दिलवाइए : कांग्रेस में घोटाला? MLA आलम का ऑडियो वायरल
उड़ान के दौरान विमान में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी