अध्यक्ष जी बताइए क्या करें, टिकट दिलवाइए : कांग्रेस में घोटाला? MLA आलम का ऑडियो वायरल
News Image

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस पार्टी पर टिकटों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगे हैं. पूर्णिया जिले के कस्बा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री और चार बार के विधायक आफाक आलम ने ये आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस ने आफाक आलम का टिकट काट दिया है. उन्होंने पार्टी को टिकट चोर बताते हुए कहा कि कांग्रेस NDA पर वोट चोर होने का आरोप लगाती है, जबकि खुद पैसों के आधार पर टिकट बांटती है. आलम का कहना है कि उनका टिकट साजिश और धनबल के जरिए काटा गया है. ऐसे टिकट पाने वाले विजेता केवल अपनी रकम वापस निकालेंगे.

आफाक आलम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में टिकटों के बंटवारे में पैसों और दबाव के खेल की बात सुनाई दे रही है.

वायरल ऑडियो में बातचीत का अंश:

आफाक आलम: अध्यक्ष जी, बताइए ना, अब हम क्या करें, बैठे हुए हैं? राजेश राम: यहां एक मुकतु हैं, कोई इरफान हैं। आपके टिकट पर हम साइन कर दिए हैं, लेकिन अब प्रभारी के पास है। खेल, हाथी, घोड़ा सब हो रहा है. आफाक आलम: तो हमको दे दिजिए? राजेश राम: हम तो साइन करके दे ही दिए हैं, अब क्षेत्र पर चले आए. आफाक आलम: धन्यवाद आपका सर.

राजेश राम ने कहा कि टिकट पर साइन हो गए हैं, लेकिन प्रभारी के पास रोक है.

आफाक आलम: तो फिर ये क्या खेल हो रहा है सर? राजेश राम: खेल, हाथी-घोड़ा सब हो रहा है। हमने कहा था कि किसी भी विधायक का टिकट नहीं कटना चाहिए. आफाक आलम: आप ऊपर खबर कर दीजिए सर. राजेश राम: अभी पप्पू यादव लगा हुआ है. आफाक आलम: किसके पीछे लगा हुआ है पप्पू यादव? ये हमारी पार्टी का क्या है? राजेश राम: यह तो आप ऊपर पूछिएगा.

ऑडियो वायरल होने के बाद आफाक आलम ने कहा कि यह बातचीत उन्हीं और राजेश राम के बीच हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में टिकटों की बिक्री हुई है.

आलम ने कहा कि बिहार कांग्रेस में टिकट देने की जिम्मेदारी आल्वारू, राजेश राम और शकील खान की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पप्पू यादव ने पैसा लेकर टिकट बांटे हैं.

आफाक आलम ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले को राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल तक पहुंचाया है.

इस ऑडियो के वायरल होने से कांग्रेस में टिकट बंटवारे और पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आफाक आलम ने कहा है कि इस तरह का खेल चलने से संगठन और चुनाव पर बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

नर्क सा दृश्य! जिंदा कीड़े को चींटियों ने नोचा, वीडियो देख कांप उठे लोग

Story 1

RJD नेता का टिकट कटने पर नागिन डांस , वीडियो हुआ वायरल

Story 1

OMG! ट्रेन के डस्टबिन से डिस्पोजल निकालकर धोकर परोस रहे थे खाना, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

अयोध्या दीपोत्सव 2025: 28 लाख दीयों से जगमगाती राम नगरी, बना नया विश्व रिकॉर्ड!

Story 1

ओसामा के समर्थन में राजद की फौज: अपराध के सरताज को बताया विकास पुरुष

Story 1

मेरे माथे पर मत लिख दे : पिता डब्बू मलिक की अमाल मलिक को चेतावनी, सलमान ने भी कहा - डिग्निटी गई!

Story 1

हम भारतीय शरीर में विदेशी दिमाग लिए घूम रहे हैं: भागवत का शिक्षा पर बड़ा प्रहार

Story 1

फैंस का फूटा गुस्सा, रोहित-विराट की फ्लॉप वापसी पर उठे सवाल!

Story 1

अमेरिकी सेना ने कैरिबियन सागर में ड्रग्स से भरी पनडुब्बी को किया नष्ट, ट्रंप का बड़ा दावा

Story 1

अरे भाई उसे मत दें... रोहित शर्मा को पॉपकॉर्न खाते देख अभिषेक नायर का मजेदार रिएक्शन वायरल!