प्रभु राम की नगरी अयोध्या आज दुल्हन की तरह सजी हुई है. यहां नौवां दीपोत्सव मनाया जा रहा है.
राम की पैड़ी सहित सरयू तट पर बने 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीप जलाए गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी दीपोत्सव में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना.
पिछला रिकॉर्ड 26 लाख 11 हजार 101 प्रज्ज्वलित दीयों का था. इस बार 28 लाख से अधिक दीये जलाकर इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इस कीर्तिमान को दर्ज करने के लिए अयोध्या में मौजूद रही.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों की रामकथा पार्क हेलीपैड पर अगवानी की.
अयोध्या दीपोत्सव की तैयारी बीते कई महीनों से हजारों वॉलिंटियर्स कर रहे थे. राम की पैड़ी सहित सरयू के 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीयों को सजाने के बाद उसमें तेल और बाती लगाने का कार्य किया गया. अवध विश्वविद्यालय और स्वयं सेवी संस्थाओं के 33 हजार वॉलिंटियर्स ने इस कार्य को संपन्न किया.
इस दिव्य और अलौकिक दीपोत्सव को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. हर कोई दीपोत्सव की प्रशंसा करता नजर आ रहा है.
साल 2017 से शुरू हुआ यह उत्सव अब विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो चुका है. अयोध्या को त्रेता युग में तब्दील करने का सपना हकीकत में बदलता नजर आ रहा है.
अयोध्या की आभा त्रेता युग कालीन जैसी प्रतीत हो रही है. सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर साज सज्जा की गई है, रंगोलियां बनाई गई हैं. आज अयोध्या आह्लादित है.
रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राजतिलक हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राजतिलक किया. श्रीराम राज्याभिषेक समारोह के दौरान रामकथा पार्क जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा.
सीएम योगी ने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ का भी तिलक कर माल्यार्पण किया और आरती उतारी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए.
*#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: दीपोत्सव 2025 के लिए अयोध्या में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
(सोर्स: ANI/यूपी सरकार) pic.twitter.com/3P5vnUSsob
विराट कोहली का शर्मनाक रिकॉर्ड: वापसी मैच में बिना खाता खोले आउट!
अयोध्या दीपोत्सव 2025: पुष्पक विमान में राम-सीता-लक्ष्मण, सीएम योगी ने खींचा रथ!
फिरौती न मिलने पर चौकीदार के बेटे की हत्या, मधुबनी में सनसनी
गिरिराज के नमकहराम बयान पर JDU का समर्थन: लाभ ले रहे तो मजदूरी चाहिए
आरजेडी में बगावत: महिला नेता रितु जायसवाल निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव
अयोध्या दिवाली 2025: 26 लाख दीयों से जगमगाकर रामनगरी फिर रचेगी इतिहास
इज्जत नहीं, टिकट चाहिए! फर्स्ट एसी में बिना टिकट यात्रा पर महिला और TTE में ज़ोरदार बहस
अयोध्या जगमगा उठी: 26 लाख से अधिक दीयों से रोशन, मुख्यमंत्री योगी ने किया भव्य दीपोत्सव का उद्घाटन
शुभमन गिल ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, बने सबसे युवा कप्तान!
लड़कियों की मदद करने चला शख्स, स्कूटी समेत तालाब में गिरा!