मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में भगवान राम और सीता के स्वरूपों का राज्याभिषेक कर नौवें भव्य दीपोत्सव का उद्घाटन किया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने दीपोत्सव की अहमियत बताई।
योगी ने कहा कि 2017 में अयोध्या धाम में दीपोत्सव आयोजित करने का निर्णय दुनिया को यह दिखाने के लिए था कि वास्तव में दीप कैसे जलाए जाते हैं।
उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति विपक्षी दलों के रुख को लेकर उन पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने राम को मिथक बताया था, जबकि समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग आपकी आस्था का अपमान करते थे, जिन्होंने अयोध्या की सड़कों को राम भक्तों के खून से भर दिया था, उन्हें आज अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सैफई महोत्सवों और कब्रिस्तानों की बाउंड्री के नाम पर प्रदेश का खजाना खर्च किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या धाम में 26,17,000 से अधिक दीप जलाए गए हैं। ये दीप अयोध्या के प्रजापति और कुम्हार जाति के लोगों की मेहनत का परिणाम हैं।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या में आए बदलावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अयोध्या अब विकास और विरासत का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 51 लाख दीप जलाए जा रहे हैं।
योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश को पहचान के संकट का सामना नहीं करना पड़ रहा है। जहां कभी गोलियां चलती थीं, आज वहां दीप जलाए जा रहे हैं।
इससे पहले, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रामायण काल की झांकियों को जय श्रीराम का ध्वज लहराकर रवाना किया। सूचना विभाग, अयोध्या विकास प्राधिकरण और पर्यटन-संस्कृति विभाग की 22 झांकियां रामपथ से गुजरीं, जिनमें श्रीराम के जीवन और रामायण के सातों कांडों का प्रदर्शन किया गया।
कलाकारों ने संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से त्रेतायुग की मर्यादा, भक्ति और आदर्शों को जीवंत कर दिया। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 से दीपोत्सव का कार्यक्रम दिव्यता, भव्यता और अलौकिकता के साथ मनाया जा रहा है।
*#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, Those who used to insult your faith. Those who filled the streets of Ayodhya with the blood of Ram devotees and Kar Sevaks. Today, they don t like the Deepotsav program in Ayodhya. Those who, while in power in the state,… pic.twitter.com/4ug1L4MHLh
— ANI (@ANI) October 19, 2025
ट्रंप का भरोसा टूटा! इजराइल फिर क्यों भड़का, गाजा पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक
टिकट न मिलने पर लालू आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा, कुर्ता फाड़ फूट-फूटकर रोया राजद नेता
बिहार चुनाव: VIP को जगह देने में फंसा INDIA गठबंधन, सबको देनी पड़ी कुर्बानी
महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े ये झूठ, जिन्हें सच मानकर आप कर रही हैं फॉलो!
बिहार चुनाव: ओवैसी की AIMIM ने जारी की पहली सूची, 25 उम्मीदवारों का ऐलान
विराट कोहली का अनचाहा रिकॉर्ड: डक बनाने में बने किंग , शर्मनाक लिस्ट में दर्ज हुआ नाम
बंगाल में सुवेंदु अधिकारी पर हमला, हमलावरों ने लगाए जय बंगला के नारे
किंग कोबरा से छेड़छाड़ पड़ी भारी, पूंछ पकड़कर पटकना शख्स को पड़ा महंगा
अध्यक्ष जी बताइए क्या करें, टिकट दिलवाइए : कांग्रेस में घोटाला? MLA आलम का ऑडियो वायरल
अयोध्या में रचा इतिहास! 28 लाख दीयों से जगमगाई राम नगरी, बना विश्व रिकॉर्ड