विराट कोहली और रोहित शर्मा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी हुई, लेकिन दोनों का प्रदर्शन फीका रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले वनडे में भारतीय टीम 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी।
बारिश के कारण मैच 26-26 ओवर का कर दिया गया, जिसमें डकवर्थ लुइस पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला।
रोहित शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे नए कप्तान शुभमन गिल के साथ ड्रेसिंग रूम में पॉपकॉर्न खाते नजर आए। इस पर भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने मजेदार प्रतिक्रिया दी।
नायर ने मजाकिया अंदाज में गिल के लिए कहा कि वे रोहित को पॉपकॉर्न शेयर न करें। यह वाकया तब हुआ जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रुका हुआ था और गिल को ड्रेसिंग रूम में पॉपकॉर्न खाते हुए देखा गया।
रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी फिटनेस में काफी सुधार किया है, जिसका श्रेय अभिषेक नायर को जाता है। रोहित ने सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने से पहले 11 किलो वजन कम किया था।
ऐसे में जब नायर ने रोहित को पॉपकॉर्न खाते देखा तो कमेंट्री के दौरान कहा, अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत खाने दो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मैच में केएल राहुल ने 38 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लोकेश राहुल (30 गेंद में 38 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज सहज नहीं दिखा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ।
रोहित शर्मा (8 रन) नए कप्तान शुभमन गिल के साथ क्रीज पर आए, लेकिन उनकी पारी सिर्फ 14 गेंद ही चली। विराट कोहली भी सिर्फ 8 गेंद खेलकर आउट हो गए। वे पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।
शुभमन गिल आत्मविश्वास से भरे नजर आए, लेकिन नाथन एलिस की गेंद पर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने भी शानदार शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा दिया। इस तरह भारत ने 14वें ओवर में 45 रन पर चार विकेट गंवा दिए।
अक्षर पटेल (31) और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। राहुल ने अपनी पारी में शानदार नियंत्रण दिखाया और स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया।
नीतिश कुमार रेड्डी (11 गेंद में नाबाद 19 रन) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम के स्कोर को 130 रन के पार पहुंचाया।
Abhishek Nayar : “Rohit ne 11 kg weight kam kiya tha, ab woh 10.5 ho gaya… popcorn khane ke baad .’’😭🔥
— Rohan💫 (@rohann__45) October 19, 2025
pic.twitter.com/ViToooSpHR
अध्यक्ष जी बताइए क्या करें, टिकट दिलवाइए : कांग्रेस में घोटाला? MLA आलम का ऑडियो वायरल
26 लाख दीयों से जगमगाई अयोध्या, बना विश्व रिकॉर्ड!
पानी पीकर दिखाओ, तभी मानेंगे साफ है - यमुना पर AAP का BJP को करारा चैलेंज
RSS रूट मार्च की अनुमति रद्द, भड़की BJP, सोनिया पर लगाए गंभीर आरोप
चीन की गोद में PAK: HS-1 सैटेलाइट लॉन्च, जासूसी नहीं, विकास का दावा
लाखों अमेरिकी सड़कों पर उतरे, नो किंग्स रैली में ट्रंप प्रशासन का विरोध
अगर यमुना साफ़ हो गई है, तो एक लीटर पानी पी लीजिए : AAP का दिल्ली CM को चैलेंज
शशि थरूर ने की UAE मंदिर की प्रशंसा, PM मोदी के प्रयासों को सराहा
पर्थ वनडे में नाकामी: रोहित-विराट को संन्यास की सलाह!
टिकट बंटवारे पर बिहार कांग्रेस में भूचाल: हाथी-घोड़े के खेल में करोड़ों का सौदा!