ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डीएलएस नियम के तहत 131 रनों का लक्ष्य 29 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
भारतीय टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह से धराशायी हो गया। चार विकेट 50 रनों के अंदर ही गिर गए। विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके, जबकि रोहित शर्मा केवल 8 रन बना पाए। शुभमन गिल (10 रन) और श्रेयस अय्यर (11 रन) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। शीर्ष बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने का दबाव बाकी बल्लेबाजों पर भी दिखा।
केएल राहुल और अक्षर पटेल ने बाद में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन भारत विपक्षी टीम के सामने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया।
विराट कोहली और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरे थे। इतने लंबे ब्रेक के बाद सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कारण अभ्यास की कमी साफ नजर आई। यदि उन्होंने भारत-ए के लिए कुछ अभ्यास मैच खेले होते, तो निश्चित रूप से फायदा होता।
भारतीय टीम तीन दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी, जिसके कारण खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ नहीं हो पाए थे।
भारतीय बल्लेबाजों को उछाल भरी पिच ने भी परेशान किया। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने शॉर्ट पिच गेंदबाजी का फायदा उठाया।
बार-बार बारिश के कारण भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी हुई। यदि मुकाबला 50 ओवरों का होता तो भारतीय टीम उस हिसाब से अपनी पारी को आगे बढ़ा सकती थी। ओवरों में कटौती के चलते भारत को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा।
मुकाबले में टॉस भी एक अहम फैक्टर साबित हुआ। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान टॉस हारा। बारिश से प्रभावित मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम को फायदा होता है, और यहां भी ऐसा ही देखने को मिला।
भारतीय टीम की गेंदबाजी भी उतनी सटीक नहीं रही। भारत को ट्रेविस हेड का विकेट जल्दी मिल गया था, लेकिन उसके बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श का विकेट यदि भारत को मिल जाता तो शायद मैच में भारत की वापसी हो जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जोश फिलिप और मैथ्यू रेनशॉ ने भी मार्श का अच्छा साथ देकर अपनी टीम की जीत आसान कर दी।
Mitch Marsh and Matt Renshaw guided Australia home in a rain-effected match.
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
More from #AUSvIND: https://t.co/WGd2ni5kLa pic.twitter.com/sBhWerUv0X
बिग बॉस 19: भाईजान ये क्या? अमाल को बचाने के लिए कितनों की वाट लगा दी!
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, वापसी रही बेहद निराशाजनक
सलमान खान का खुलासा: जो नहीं किया, वो बिल फाड़े गए मुझपे!
स्कूल में लड़कों ने बनाई डरावनी रंगोली, देखकर कांप जाएगा दिल!
गिरिराज सिंह के बयान पर बिहार में सियासी भूचाल, कांग्रेस ने की मानसिक अस्वस्थ घोषित करने की मांग
लाखों अमेरिकी सड़कों पर उतरे, नो किंग्स रैली में ट्रंप प्रशासन का विरोध
रोहित-कोहली फेल, बल्लेबाजों ने कटाई नाक: पहले वनडे में भारत की करारी हार
अखिलेश के दीये-मोमबत्ती वाले बयान पर VHP-BJP का पलटवार, कहा - वेटिकन चले जाओ!
स्टार्क की 176.5 किमी/घंटा की गेंद? ब्रॉडकास्टर्स की अजीबोगरीब हरकत!
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर मंत्री का बड़ा बयान: इन क्षेत्रों में समझौता नहीं करेगा भारत