रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोडक्शन यूनिट में भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस के एक वर्चुअल हमले को देखा। इस मौके पर, उन्होंने स्थानीय स्तर पर निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को भी हरी झंडी दिखाई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी रक्षा मंत्री के साथ मौजूद थे। राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट परिसर में एक पौधा लगाया और बूस्टर और वारहेड भवन का उद्घाटन भी किया।
डीआरडीओ प्रमुख समीर वी कामत और ब्रह्मोस के महानिदेशक जयतीर्थ आर जोशी ने लखनऊ यूनिट में निर्मित ब्रह्मोस का जीएसटी बिल राजनाथ सिंह और सीएम योगी को सौंपा।
यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस घोषणा के कुछ महीनों बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण अब लखनऊ में किया जाएगा। अगस्त में वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत की वायु रक्षा प्रणाली की सराहना की थी, जिसने सैन्य अभियान के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों का मुकाबला किया था।
उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने हमारे स्वदेशी हथियारों की क्षमताओं को देखा था। हमारी वायु रक्षा प्रणालियों, मिसाइलों और ड्रोनों ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत साबित की है, खासकर ब्रह्मोस मिसाइलों ने।
डीआरडीओ और रूसी रक्षा कंपनी एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया द्वारा डिजाइन की गई ब्रह्मोस मिसाइल ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के सैन्य बुनियादी ढांचे पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला था।
चार दिनों तक चले संघर्ष के दौरान इन मिसाइलों का इस्तेमाल पाकिस्तानी हवाई ठिकानों और सेना की छावनियों पर बड़े पैमाने पर किया गया था।
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के पहले चरण में, जब भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे पर हमले किए, जिसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मुख्यालय भी शामिल थे, तब ब्रह्मोस मिसाइल भारतीय वायु सेना का मुख्य हथियार थी, जिसने सटीकता से लक्ष्यों को भेद दिया। ब्रह्मोस ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को और नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों और उनके ढांचे की रक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की।
*#WATCH | UP | Defence Minister Rajnath Singh and UP CM Yogi Adityanath witness the BrahMos virtual strike through SU-30 at the BrahMos Aerospace unit in Lucknow. pic.twitter.com/qKMU4iPQmO
— ANI (@ANI) October 18, 2025
बिहार चुनाव: पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां, समस्तीपुर से होगी शुरुआत
ब्रह्मोस की दहाड़: लखनऊ में सुखोई-30 से वर्चुअल हमला, राजनाथ और योगी के चेहरे पर मुस्कान!
युसुफ पठान ने बताया अदीना मस्जिद का शाही इतिहास, भाजपा बोली - वो तो मंदिर है!
हमारे राम नाटक से खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज, 12 दिन कला से सराबोर होगा नागपुर
रणबीर-आलिया का 250 करोड़ का आलीशान बंगला दिवाली पर तैयार, करेंगे गृह प्रवेश!
ब्रह्मोस: अब पाकिस्तान का हर इलाका भारतीय मिसाइल के निशाने पर, रक्षा मंत्री का बड़ा बयान
टिकट कटने पर फूट- फूट कर रोए गोपाल मंडल, फिर लगवाया प्रेम से बोलो नीतीश कुमार की जय का नारा
बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं: राज्यसभा उपसभापति हरिवंश
इतनी भी क्या जल्दी थी दीदी! स्कूटर बना रॉकेट, दीवार में हुई क्रैश लैंडिंग
हिरण ने चीते को दी 2 सेकंड की चकमा, पर किस्मत को कौन टाल सकता है!