छठ पूजा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के चुनावी दौरे पर उतर रहे हैं। 24 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह दौरा 4 दिनों तक चलेगा, जिसमें वे 12 रैलियां करेंगे।
समस्तीपुर में पहली रैली के साथ प्रधानमंत्री अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरना है।
इस बीच, विपक्षी महागठबंधन में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट बंटवारे को लेकर फ्रेंडली फाइट तेज हो गई है। एनडीए ने केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की पूरी फौज को बिहार में उतार दिया है, जबकि महागठबंधन की अंदरूनी कलह ने कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला खड़ा कर दिया है।
बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार, पार्टी ने कई स्थानों पर रैलियों का प्रस्ताव रखा है, जिनके कार्यक्रम तय कर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीएम मोदी छठ पूजा के दौरान रैलियां नहीं करेंगे ताकि भक्तों को असुविधा न हो। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता लगातार रैलियां करेंगे।
एनडीए सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को मजबूत करने और अगले 5 साल के लिए डील सील करने का प्रयास है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले ही रैलियां शुरू कर चुके हैं।
महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट से स्थिति खराब होती दिखाई दे रही है। लालगंज, वैशाली, राजापाकड़ और कहलगांव समेत कई सीटों पर महागठबंधन के घटक दल ही आपस में मुकाबला कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि महागठबंधन की फूट से मुस्लिम वोट बंट सकता है, जिससे महागठबंधन को कई सीटों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बिहार में लगभग 17.5 फीसदी मुस्लिम वोट हैं और पीके और ओवैसी के भी मैदान में होने से वोटों के बंटने का खतरा बढ़ गया है।
*#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: State BJP president Dilip Jaiswal says, PM s proposed visit to Bihar is on 24th October. In Bihar, he will address public rallies at two places. His election campaign will begin on 24th October from Samastipur. From there, he will head… pic.twitter.com/zcAr6huVpj
— ANI (@ANI) October 18, 2025
नवी मुंबई में मनसे का बवाल! सैलून मालिक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
चीते की बिजली सी रफ्तार: हिरण 22 सेकंड में हुआ ढेर!
गहरी नींद में सोती महिला पर फन फैलाकर बैठा नाग, डर से कांप उठी महिला!
रूस-अमेरिका दुश्मनी भूला बनेंगे दोस्त! पुतिन-ट्रंप मैत्री सुरंग से बदलेगा इतिहास?
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष पर सस्पेंस बरकरार, सीएम सुक्खू ने दिया बड़ा अपडेट
सांसदों के आवास ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग!
टिकट मांगने पर टीटीई पर महिलाओं ने फेंकी गर्म चाय, वीडियो वायरल
चाय की दुकान पर हाई-वोल्टेज ड्रामा: महिला और अधेड़ व्यक्ति में जमकर मारपीट!
जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद झूठ और भ्रम फैला रहे केजरीवाल: वीरेन्द्र सचदेवा
राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी में की गुप्त पूजा, प्रदेश की खुशहाली की कामना