राज्यसभा के उपसभापति और जनता दल-यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता हरिवंश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा है कि बिहार में उनका कोई विकल्प नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में हरिवंश ने नीतीश कुमार के विजन, ईमानदारी और राजनीतिक पारदर्शिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजनीति में जितने भी लोग हैं, अगर उनकी तुलना नीतीश कुमार के विजन से की जाए तो कोई भी उनकी बराबरी नहीं कर पाएगा।
उपसभापति ने जोर देकर कहा कि 20 साल से सत्ता में रहते हुए अपने ऊपर किसी तरह का भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगने देना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने राजनीति में अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया और उन्होंने सही मायनों में जय प्रकाश नारायण और लोहिया के आदर्शों को अपने जीवन में उतारा है।
हरिवंश ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में गरीबी कम हुई है और राज्य में बुनियादी ढांचे और अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है। उन्होंने याद दिलाया कि बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में से एक था, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में गरीबी में तेजी से कमी आई है।
उपसभापति ने कहा कि नीतीश कुमार ने जेपी और लोहिया का नाम लेकर अपने परिवार की संपत्ति नहीं बढ़ाई और कुशासन को बढ़ावा नहीं दिया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या यह पूरे देश के लिए हैरान करने वाली बात नहीं है?
2005 से पहले के बिहार का जिक्र करते हुए हरिवंश ने कहा कि यह राज्य विकास के हर मोर्चे पर पिछड़ा हुआ था और अपराध का बोलबाला था। बाहर के लोग बिहार को लोकतांत्रिक बोझ कहते थे।
प्रशांत किशोर के बारे में उन्होंने कहा कि जनसुराज के मुखिया को अभी बहुत काम करना होगा। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि जन सुराज पार्टी ने उन मुद्दों को उठाया है जिन्हें मुख्यधारा की पार्टियों ने नहीं उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि पीके और उनकी टीम जिन बातों को उठा रही है, उसका समाधान होने में लंबा वक्त लगेगा।
#WATCH | On Jan Suraaj Founder Prashant Kishor, Deputy Chairperson of Rajya Sabha Harivansh Narayan Singh says in an interview to ANI, Issues that have not been taken up by the mainstream parties are being raised by the Jan Suraaj party.... However, the fundamental questions… pic.twitter.com/g2H6ysmfK9
— ANI (@ANI) October 17, 2025
मछुआरों का मुद्दा और शिक्षा सुधार: श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसुरिया की मोदी से अहम मुलाकात
रांची रिंग रोड पर मौत को छूकर लौटी XUV, हवा में लटकी रही कार!
मैथिली ठाकुर की जीत के साथ ही बदलेगा अलीनगर का नाम, अमित शाह के करीबी नेता का दावा
कश्मीर पर पाकिस्तान को करारा झटका, रूसी राजदूत ने लाइव टीवी पर लगाई फटकार
कौन हैं रिवाबा जडेजा, जो बनीं गुजरात सरकार में मंत्री?
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव लड़ेंगे छपरा से चुनाव, लालू ने दिया RJD का टिकट
IND vs AUS: दिग्गज बांगर ने चुनी पहले वनडे के लिए प्लेइंग-11, कुलदीप यादव बाहर!
दिल्लीवासियों को दिवाली तोहफा: पानी के बिल पर लगा पूरा जुर्माना माफ!
भारत के पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया में बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर!
चीनी सेना में भूचाल: जनरल स्तर के अफसर पर भी गिरी गाज, भ्रष्टाचार में 9 सैन्य अधिकारी बर्खास्त