भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा, जहाँ शुभमन गिल बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है।
पहले वनडे से पहले शुभमन गिल और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान शुभमन गिल ने स्पष्ट किया कि उनका रोहित शर्मा या विराट कोहली के साथ कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि बाहर चाहे जो भी बातें हो रही हों, टीम के भीतर सब कुछ पहले जैसा ही है।
शुभमन गिल ने कहा, बाहर चाहे कैसी भी बातें चल रही हों, हमारे बीच कुछ भी बदला नहीं है। सब कुछ पहले जैसा है। रोहित भाई बहुत मदद करते हैं और अपने अनुभव साझा करते हैं। मैं उनसे सुझाव मांगता हूं कि अगर आप कप्तान होते तो इस विकेट पर क्या करते। मुझे दूसरे खिलाड़ियों के विचार जानना पसंद है।
शुभमन गिल ने बताया कि बचपन से ही वे विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानते आए हैं। उन्होंने कहा, जब मैं बच्चा था, तब विराट भाई और रोहित भाई मेरे आइडल थे। जिस तरह का खेल और भूख उन्होंने दिखाई, उसने मुझे बहुत प्रेरित किया। उनके जैसे महान खिलाड़ियों की कप्तानी करना और उनसे सीखना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।
शुभमन गिल ने यह भी कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन व्हाइट-बॉल क्रिकेटर हैं और टीम के लिए उनका अनुभव अनमोल है। विराट और रोहित दोनों का अनुभव और स्किल टीम के लिए बहुत अहम है। मेरे दोनों से बहुत अच्छे रिश्ते हैं। मैं अक्सर उनसे सलाह लेता हूं। वे हमेशा अपने विचार खुलकर साझा करते हैं। मुझे यकीन है कि इस सीरीज में ऐसे कई मौके आएंगे जब मैं उनसे सीख सकूंगा। अगर मैं किसी मुश्किल स्थिति में हुआ, तो मैं उनसे सलाह लेने में नहीं हिचकूंगा।
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया था। बतौर कप्तान शुभमन की ये पहली सीरीज जीत थी। शुभमन ने कहा कि उन्होंने अब तक जो अनुभव हासिल किया, वही उन्हें आगे मदद करेगा। यह बहुत रोमांचक है। एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात है। अब तक मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। हमने कई बार इस पर बात की है कि टीम को आगे कैसे ले जाना है और किस तरह का माहौल बनाना है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि पहले वनडे में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम के हाउसफुल रहने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कल स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक होंगे। हाउसफुल स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलना हमारे खिलाड़ियों के लिए शानदार अनुभव होगा।
𝙍𝙚𝙖𝙙𝙮. 𝙎𝙚𝙩. 𝙍𝙚𝙡𝙤𝙖𝙙𝙚𝙙 🔃#TeamIndia Captain Shubman Gill and Australian skipper Mitchell Marsh meet ahead of the 1️⃣st ODI 🏆#AUSvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/MBPaB2iL0R
— BCCI (@BCCI) October 18, 2025
क्या नीतीश कुमार तोड़ पाएंगे सबसे लंबे समय तक CM रहने का रिकॉर्ड?
दिल्ली: मुफ्त सिलेंडर की मांग को लेकर सीएम रेखा गुप्ता के आवास पर महिलाओं का प्रदर्शन
वायरल वीडियो: नोएडा की रोशनी में फीका पड़ा गुरुग्राम, लाइट्स में जगमगाता दिखा पूरा शहर
दीपों की कतार से सजी अयोध्या, दीपोत्सव 2025 के भव्य आयोजन को तैयार
ट्रंप का ज़ोरदार दावा: भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा!
युसूफ पठान की अदीना मस्जिद यात्रा पर विवाद, बीजेपी ने बताया मंदिर !
ब्रह्मोस की दहाड़: लखनऊ में सुखोई-30 से वर्चुअल हमला, राजनाथ और योगी के चेहरे पर मुस्कान!
बिहार कांग्रेस में चुनाव से पहले भूचाल, प्रवक्ता के इस्तीफे से मचा बवाल!
अस्पताल में नर्सों से छेड़छाड़: पूर्व सैनिक गिरफ्तार, FIR दर्ज
बिहार चुनाव: मधेपुरा में तेजस्वी पर बड़ा आरोप, शरद यादव के बेटे शांतनु ने खोला मोर्चा